कोरोना संक्रमण का हो रहा है विकास
आज 12 जुलाई को वर्ल्डोमीटर भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित 8 लाख 71 हजार 499 लोगों की संख्या बता रहा था 5 दिन पहले यह संख्या 723195 थी औसतन 5 दिन में करीब 30,000 प्रतिदिन की दर से यह संख्या बढ़ रही है इस बढ़ते क्रम में इसे ठीक करने की बजाए भारतीय राजनीति क्या ध्यान राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की ओर ज्यादा दिख रहा है जब शुरुआती दिन थे मार्च के दूसरे पक्ष में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए पूरा ध्यान शासन ने केंद्रित कर रखा था कोरोनावायरस पूरी सुविधा के साथ न सिर्फ भारत में आया बल्कि लाया गया ठहराया गया और पूरे भारत में खेलने का अवसर दिया गया आज भी भारत शासन कोरोनावायरस लेकर सिर्फ चुनौती को अवसर में बदलने का काम करती दिख रही है देखते हैं भारत कितना संक्रमित होता है हर हफ्ते प्रयास करके विकास की गति आपके सामने लाने का काम करेंगे आज की रविवार का यही अपडेट है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें