TOP10 at 8PM....18.06.20
1
अभी तक शहडोल में यह तय नहीं हुआ है कि जगन्नाथ यात्रा क्या परंपरागत तरीके से निकाली जाएगी हालांकि यात्रा की तैयारी के लिए मोहन राम मंदिर ट्रस्ट ने भारी राशि एकत्रित कर ली है
2
3
5कोल सेक्टर में हो रहा निवेश, विशेषकर हमारे गरीब और आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को आसान बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। Coal Production से जो राज्यों को Extra Revenue मिलेगा, उसका इस्तेमाल वहां जन-कल्याण की योजनाओं में होगा, उस राज्य के विकास में होगा। इसके साथ ही राज्यों को District Minerals Fund, उससे भी बहुत मदद मिलने वाली है और ये मदद जारी रहेगी। इस फंड का बड़ा हिस्सा, Coal Mining के आसपास के इलाके में ज़रूरी सुविधाओं के विकास में लगाया जा रहा है। वहां के लोगों की जिंदगी ease of living, उनको जीने के लिए जूझना न पड़े, उन्हें सरकारों के साथ जद्दोजहद न करना पड़े। वो आत्मसम्मान से जिएं, वो आत्मनिर्भर हो करके जिएं यानि जहां संपदा है, वहां रहने वालों में संपन्नता भी हो, इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आज उठाए जा रहे ये कदम, इस लक्ष्य को हासिल करने में बहुत मददगार सिद्ध होंगे।कोयला खानों की नीलामी के अवसर परप्रधानमंत्री
10
गद्दार धंधेबाज चीन के वायरस ने दुनिया को तबाह कर रखा है अब 20 बड़े राष्ट्रों को वायरस के संक्रमण में ढकेल कर टॉप ट्वेंटी से बाहर होने की तैयारी पर है
11
और अंत में एक गाय की पाली थाना क्षेत्र में तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई क्योंकि उसे चारागाह में विस्फोटक खाने को मिला था उसका जबड़ा विस्फोटक से फट गया था इसका एक बछड़ा भी है पाली थाना क्षेत्र के निर्दई भूमि पर दोषी कौन अभी तक चिन्हित नहीं है .....?
9
1
कोरोना संक्रमण के चलते जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इस आशय का आदेश सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित किया जा चुका है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर रोक लगा दी है।
गुरुवार को इस संबंध में एक याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर वो इसके लिए अनुमति देते हैं तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है और कोर्ट इसके लिए अनुमति नहीं दे सकता| रथयात्रा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि इस रथयात्रा में दस लाख लोग इका होते हैं। इस पर बोबडे ने कहा कि अगर दस हजार भी हैं तो गंभीर बात है। बता दें कि 23 जून से रथयात्रा शुरू होनी थी। अभी तक शहडोल में यह तय नहीं हुआ है कि जगन्नाथ यात्रा क्या परंपरागत तरीके से निकाली जाएगी हालांकि यात्रा की तैयारी के लिए मोहन राम मंदिर ट्रस्ट ने भारी राशि एकत्रित कर ली है
2
चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन नंबर वन है :1998 में जॉर्ज फर्नांडिस
भारत और चीन के संबंधों में दोनों देशों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प लेकर भारत में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है बता दें कि दो दशक पहले 1998 में जॉर्ज फर्नांडिस ने रक्षामंत्री रहते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारे देशवासी सच्चाई का सामना करने से कतराते हैं और चीन के इरादों पर कोई सवाल नहीं उठाते. चीन जिस तरह से पाकिस्तान को मिसाइलें और आर्थिक मदद दे रहा है. म्यांमार के सैनिक शासन को सैनिक मदद दे रहा है और भारत को जमीन और समुद्र के जरिए घेरने की कोशिश कर रहा है. इससे तो यही लगता है कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन नंबर वन है.'जॉर्ज फर्नांडिस का यह बयान उस समय कई लोगों को रास नहीं आया था. जॉर्ज के कई साथी मंत्रियों ने उनके इस बयान का खुले तौर पर विरोध किया था. इतना ही नहीं विपक्षी दल कांग्रेस और वामपंथी दलों को भी जॉर्ज का यह बयान नहीं सुहाया था. हालांकि, मौजूदा दौर में चीन की इस घटना के बाद देश में कई लोग जॉर्ज की तरह ही चीन को दुश्मन नंबर वन मान रहे हैं
3
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कुछ तथ्यों की बात करते हैं. . जब उन्होंने पोस्ट छोड़ा तब भारतीय सैनिकों के पास हथियार थे. , लेकिन एक समझौते के चलते उन्होंने गोलीबारी जैसा काम नहीं किया.विदेश मंत्री ने कहा कि 1996 और 2005 के समझौते के अनुसार, इस तरह की झड़प में सैनिकों को गोलीबारी करने की परमीशन नहीं है बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. जबकि कई घायल हो गए. इस घटना के बाद दोनों देशों में तनाव हैं
4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन की आक्रामकता के खिलाफ चेतावनी देने के एक दिन बाद बीजिंग ने नई दिल्ली से कहा कि वह मौजूदा हालात पर गलत राय न बनाए और चीन की इच्छाशक्ति को कमजोर न समझे. चीन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत पर सहमति को तोड़ने और जानबूझकर उकसाने के भी आरोप लगाए हैं. हालांकि अभी तक भारत के साथ चल रहे तनाव और दोनों सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोई बयान नहीं दिया है. झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो चुके हैं और चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई हैं, मगर इसके बाद भी जिनपिंग ने चुप्पी साध रखी है.
5कोल सेक्टर में हो रहा निवेश, विशेषकर हमारे गरीब और आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को आसान बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। Coal Production से जो राज्यों को Extra Revenue मिलेगा, उसका इस्तेमाल वहां जन-कल्याण की योजनाओं में होगा, उस राज्य के विकास में होगा। इसके साथ ही राज्यों को District Minerals Fund, उससे भी बहुत मदद मिलने वाली है और ये मदद जारी रहेगी। इस फंड का बड़ा हिस्सा, Coal Mining के आसपास के इलाके में ज़रूरी सुविधाओं के विकास में लगाया जा रहा है। वहां के लोगों की जिंदगी ease of living, उनको जीने के लिए जूझना न पड़े, उन्हें सरकारों के साथ जद्दोजहद न करना पड़े। वो आत्मसम्मान से जिएं, वो आत्मनिर्भर हो करके जिएं यानि जहां संपदा है, वहां रहने वालों में संपन्नता भी हो, इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आज उठाए जा रहे ये कदम, इस लक्ष्य को हासिल करने में बहुत मददगार सिद्ध होंगे।कोयला खानों की नीलामी के अवसर परप्रधानमंत्री
6
पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कारों में प्रदेश की 11 ग्राम पंचायतों को राजस्व आय में बढोत्तरी, प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और सामाजिक विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली ग्राम पंचायतों में नीमच जिले की ग्राम पंचायत भरवड़िया, सागर जिले की दो ग्राम पंचायत मरामाधौ एवं तुमरी, इंदौर जिले की ग्राम पंचायत पोटलोद, होशंगाबाद जिले की ग्राम पंचायत बाबईखुर्द, धार जिले की ग्राम पंचायत सुंदरेल, सीधी जिले की ग्राम पंचायत पनवार चौहानन, मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत पाड़लिया मारू, रतलाम जिले की ग्राम पंचायत कंसर, सीहोर जिले की ग्राम पंचायत मूगली और रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ी शामिल हैं।
7
राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के कर आदि पर 22 मार्च से 15 जून 2020 तक के देय अधिभार (सरचार्ज) को माफ कर दिया गया है। ऐसे नागरिक, जो 31 जुलाई 2020 तक नगरीय निकायों के कर जमा करेंगे, उनके लॉकडाउन अवधि को अधिभार की गणना में नहीं लिया जायेगा।गौरतलब है कि नोवल कोरोना वायरस की महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने के कारण आम नागरिक नगरीय निकायों के विभिन्न कर जैसे सम्पत्ति कर, जल कर/जल उपभोक्ता प्रभार आदि का भुगतान नहीं कर पाये हैं।
8
विवाह हेतु अनुमति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकृतशहडोल अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर उल्लेखित किया है कि जिले की सीमा में आम नागरिकों द्वारा विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों हेतु अनुमति प्राप्त करने का आवेदनो का निराकरण करने हेतु अनुविभागीय दण्डााधिकारी राजस्व को अधिकृत किया। अपने अनुविभागान्तर्ग अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व द्वारा अब विवाह, समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों की अनुमति हेतु कार्य करेगें।
9
पौने चार लाख संक्रमित कोविड-19 से हुए भारतवासी
9
पौने चार लाख संक्रमित कोविड-19 से हुए भारतवासी
10
गद्दार धंधेबाज चीन के वायरस ने दुनिया को तबाह कर रखा है अब 20 बड़े राष्ट्रों को वायरस के संक्रमण में ढकेल कर टॉप ट्वेंटी से बाहर होने की तैयारी पर है
11
और अंत में एक गाय की पाली थाना क्षेत्र में तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई क्योंकि उसे चारागाह में विस्फोटक खाने को मिला था उसका जबड़ा विस्फोटक से फट गया था इसका एक बछड़ा भी है पाली थाना क्षेत्र के निर्दई भूमि पर दोषी कौन अभी तक चिन्हित नहीं है .....?
9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें