शनिवार, 6 जून 2020

शहडोल से लगा फतेहपुर कैन्टेटमेंट जोन घोषित

फतेहपुर कैन्टेटमेंट जोन घोषित

ग्राम फतेहपुर पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना रोकने के संबंध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह  तथा पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र कुमार शुक्ल को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर  में एक श्रमिक जो कि महाराष्ट्र में मजदूरी का कार्य करता था और अपने ग्राम फतेहपुर वापिस आया है और उसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजटिव आई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तत्काल  ग्राम फतेहपुर पहंचे।  कलेक्टर ने ग्राम फतेहपुर को कैन्टेटमंट जोन घोषित करते हुए ग्राम फतेहपुर  की सीमा को सील करते हुए आवागमन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर डाॅ0 राजेश  मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्राम फतेहपुर में चार टीमें बनाकर सर्वें का कार्य कराया जा रहा है तथा ग्राम में अभी तक 34 परिवारों के 165 लोगों का सर्वें कर लिया गया है। जिसमें दो सर्दी, खासी के मरीज मिले है उन पर नजर रखी जा रही है। डाॅ. राजेश मिश्रा ने बताया कि जो श्रमिक महाराष्ट्र से आया है उसके परिवार के लोगों को मेडिकल काॅलेज शहडोल में क्वारेंटीन किया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ग्राम में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन की  टिकिया आदि का वितरण कराया जाए  तथा ग्राम को भी सेनेटाईज किया जाए एवं  ग्रामवासियों को आयुष का काढ़ा जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उसका वितरण कराया जाए तथा ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया जाएं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...