सोमवार, 22 जून 2020

अखबारी कतरन 23.06.2020 मोहन राम मंदिर से निकलने वाली रथ यात्रा पर संशय बरकरार, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

अखबारी कतरन 
    23.06.2020

1

पुरी में रथ यात्रा को हरी झंडी मिल गई है
और पुरे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुरी रथ यात्रा का परंपरागत निर्वहन होगा
शहडोल के मोहन राम मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा पर संशय बरकरार है विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अगर यह रथ यात्रा निकलती है तू सोशल डिस्टेंसिंग का संपूर्ण पालन किया जाएगा

2


3


4

4/1

5


6


7


8


9

भाजपा को चुनाव जीतना है इसलिए अलग-अलग घोषणा यानी "भाजपा-कांग्रेस" मिलावट घोषणा पत्र होंगे जारी


9/1

      कॉलेज के स्टूडेंट अब पास होंगे "कोरोना-डिवीजन" से

दैनिक भास्कर

कोरोना का असर / मध्यप्रदेश में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन; 17 लाख 77 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा ।


  • बिना परीक्षा अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश, अंक सुधारने के लिए छात्र बाद में ऑफ लाइन परीक्षा भी दे सकते हैं


Jun 22, 2020, 10:28 PM IST
भोपाल. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। यानी बिना परीक्षा दिए उन्हें पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे बाद में ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में हुई बैठक में लिया। प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थी हैं


10

दात्री गाय के लिए न्याय की मांग पर एकजुट हुआ सर्व धर्म का बौद्धिक समाज





विश्वसनीय पत्रकारिता-----, 

विश्वास का आश्रम------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...