मंगलवार, 23 जून 2020

TOP10 at 8PM 23.6.20


TOP10 at 8PM  23.6.20 

1


जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा शहडोल मैं मोहन राम मंदिर से पंचायती मंदिर के लिए आज सुबह 8:00 बजे के करीब सीधे मार्ग से पहुंचाई गई इस बात का ख्याल रखा गया की सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन हो शहडोल की रथ यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया है किंतु जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त रथ यात्रा की अनुमति पूरी में दी शहडोल मोहन राम मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन देख रहे स्वतंत्र समिति के सदस्य रमेश प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट आदि ने रथ यात्रा की परंपरा को निरंतर रखने का कार्य किया गया भगवान जगन्नाथ स्वामी देवी सुभद्रा व बलभद्र जी महाराज शहडोल में बाजार स्थित पंचायती मंदिर में विराजमान किए गए हैं
जहां से भी सुनिश्चित समय पर वापस मोहन राम मंदिर के लिए लौटेंगे ज्ञातव्य है श्री रघुनाथ जी राम जानकी शिव पार्वती मोहन राम मंदिर का निर्माण सरगी मोहन राम पांडे के द्वारा कराए जाने के बाद रथ यात्रा की परंपरा शहडोल में प्रारंभ की गई थी श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा  में संपन्न कराए जाने हर्ष व्याप्त है और वे पूरी श्रद्धा के साथ पंचायती मंदिर में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ स्वामी के परिवार को आस्था के साथ पूजन कर रहे हैं
2
        विजयराघवगढ श्री संकट मोचन आश्रम में भगवान जगन्नाथ सुभद्रा बलदाऊ का महामहोत्सव षोडशोपचार पूजन महाआरती प्रबंध पाठ सहित अर्चना वंदना की गई।
वर्तमान कोरोना संक्रमण के चलते भागवत भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भगवान श्री जगन्नाथ जी का दर्शन लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रबंधक पं जगदीश प्र त्रिपाठी राजा जी प्रमोद मिश्रा विमलेन्दु पयासी मुन्ना शर्मा श्याम लाल नामदेव अरुण मिश्रा मनोज गुप्ता भरत शर्मा कृष्णा सोनी आचार्य पं कृष्णदास पांडेय पं रामावतार त्रिपाठी राजेश गर्ग अशोक सोनी लक्ष्मण यादव राकेश पांडेय सहित अन्य भक्तों सहित अर्चना वंदना की

3
लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुआ,एमपी 04बीए 9087जिसे मौजूद यातायात अमले ने जब रुकवाया तो चालक ने वाहन नही रोका और वह तेजी से आगे बढ़ गया। उसकी हरकत को देख यातायात प्रभारी प्रियंका को शक हुआ , जय स्तंभ चौक में तैनात यातायात आरक्षक धर्मेंद्र अहिरवार  देखा कि उसमें सवार चालक के अलावा दूसरा व्यक्ति वाहन से उतर भाग रहा है । वह तो भाग गया लेकिन बोलेरो चालक पकड़ा गया ।  शंका के आधार पर उक्त अधिकारियों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें से लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुआ । पकड़े गए आरोपी चालक ने अपना न नाम राकेश जैन व भागने वाले उसके साथी का नाम महेन्द्र जैन बताया है। दोनों दमोह के रहने वाले है । प्राथमिक पूछताछ में उक्त गांजा अनूपपुर से दमोह ले जाए जाने की बात सामने आई है। मामले की तह तक जाने के लिए आरोपी को सोहागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी यातायात प्रभारी प्रियंका शर्मा प्रधान आरक्षक रतन सिंह आरक्षक धर्मेंद्र एवं रवि की भूमिका सराहनीय रही

4

पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने सभी राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड अस्पतालों को 50,000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा प्रवासी कामगारों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।50,000 वेंटिलेटर में से 30,000 वेंटिलेटर एम/एस भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे हैं। बाकी 20,000 वेंटिलेटर एग्वा हैल्थकेयर (10,000), एएमटीजेड बेसिक (5,650), एएमटीजेड हाई एंड (4,000) और एलायड मेडिकल (350) द्वारा बनाए जा रहे हैं। अभी तक 2,923 वेंटिलेटर बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 1,340 वेंटिलेटरों की आपूर्ति राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों को कर दी गई है। वेंटिलेटर हासिल करने वाले प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र (275), दिल्ली (275), गुजरात (175), बिहार (100), कर्नाटक (90), राजस्थान (75) शामिल हैं। जून, 2020 के अंत तक सभी राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों को अतिरिक्त 14,000 वेंटिलेटर की आपूर्ति कर दी जाएगी


5
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति निरंतर धीमी होती जा रही है। मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है, जबकि गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10, राजस्थान की 2.31, महाराष्ट्र की 2.96, पश्चिम बंगाल की 3.23, उत्तरप्रदेश की 3.82 तथा तमिलनाडु की 4.21 प्रतिशत है। भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत है। अब हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड मरीज के इलाज में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी। हमें एक-एक कोरोना मरीज की जान बचाना है।
 6

युवा इकाई के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमड़ काल मे वैश्य महासम्मेलन के जिला व तहसील इकाई को अपने क्षेत्र के जरूरतमंदो को मास्क व सैनेटाइजर के साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर उसकी जानकारी प्रदेश कार्यालय को भी अनिवार्य रूप से भेजेंगे।इसके अलावा कोरोना संकट के दौरान  जिन लोगो ने अपनी जान की परवाह किए बिना समाजिक कार्य कर लोगो को लाभान्वित किए है ऐसे लोगो को वैश्य महासम्मेलन (युवा ईकाई द्वारा कोरोना योद्धा से सम्मानित किये जाने का भी निर्णय बैठक मे लिया गया। यह सम्मान कार्यक्रम जिला कार्यालय में महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर 24 जून  को आयोजित किया जाएगा। 





8
साढे चार लाख के करीब पहुंचे भारत के कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

 9
एक करोड़ के करीब होने जा रहे हैं कोरोनावायरस से संक्रमित दुनिया के लोग
10
आज शहडोल मुख्यालय के बगल से होकर पिपरिया के पास टिड्डियों का दल प्रवास किया धन को देखने के बाद प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट रामदीन वर्मा ने बताया कि वह अद्भुत रोमांचकारी था



10
आज शहडोल में रथयात्रा प्रातः संपन्न हुई रथ यात्रा में श्रद्धालु गाना समाजसेवी योगेंद्र चतुर्वेदी सुधीर शुक्ला राजेश सोनी दृष्टिगोचर हो रहे हैं शामिल 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...