कैसा होता है..?
मोहनराम तालाब से सीखा जा सकता है।
विधानसभा में प्रश्न भी हुआ ....?
इतना भी पानी नहीं कि डूब मरे ...?
----------------( त्रिलोकीनाथ )------------------
कमोवेश अखिलेश के सामने निरहुआ हो चाहे हेमवती नंदन बहुगुणा के सामने अमिताभ बच्चन यह सब राजनीति के खेल को नष्ट करने का काम किया....
माफियाओं ने जो शासन और प्रशासन में नेता का नकाब पहन कर बैठे थे ..."मोहन राम तालाब को कैसे नष्ट किया या बने बनाये, तालाब को कैसे नहीं बनाया" यह देख सकते हैं.... उम्मीद है सब कुछ पारदर्शी होगा.....?
हाल में जब शाजापुर में पत्रकार रवीश कुमार ने राहुल गांधी का इंटरव्यू किया ,उससे राहुल गांधी का नेतृत्व या राजनीतिक सोच निकल कर आई ; पता नहीं क्यों पहली बार लगा कि राहुल वास्तव में एक दावेदार है.. प्रधानमंत्री पद के लिए। बहरहाल इस इंटरव्यू का वह भाग उठाना चाहूंगा ..जिसमें राहुल गांधी कहते हैं कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीखा है , रवीश हंसते हैं.. राहुल गांधी कहते हैं.. हां, मैंने नरेंद्र मोदी से सीखा कि "देश को कैसे नहीं चलाया जाता", जब संवाद ना हो लोकमत ना हो और मनमानी देश को चला में तब इसको कहते हैं देश को नहीं चलाना।..
कमोवेश शहडोल इसी हालात को जूझ रहा है... शहडोल का mr. talab याने मोहन राम तालाब.
इस आइकॉन तालाब को अगर हम समन्वित विकास के साथ नहीं चला पा रहे हैं लोग ज्ञान से दूर कर रहे हैं तो इसे कहते हैं "तालाब को संरक्षण कैसे नहीं किया जा सकता" य तालाब को संरक्षण नहीं करना कैसा होता है, यह मोहन राम तालाब से सीखा जा सकता है। प्रशासन वर्तमान में कुछ इसी अंदाज में इस तालाब को "नहीं बनाया"3-4 करोड़ रुपए यूं ही बर्बाद कर दिए....?
इस आइकॉन तालाब को अगर हम समन्वित विकास के साथ नहीं चला पा रहे हैं लोग ज्ञान से दूर कर रहे हैं तो इसे कहते हैं "तालाब को संरक्षण कैसे नहीं किया जा सकता" य तालाब को संरक्षण नहीं करना कैसा होता है, यह मोहन राम तालाब से सीखा जा सकता है। प्रशासन वर्तमान में कुछ इसी अंदाज में इस तालाब को "नहीं बनाया"3-4 करोड़ रुपए यूं ही बर्बाद कर दिए....?
कहने को विकास हुआ है मोहनराम तालाब का, करीब 3-4 करोड़ रुपए का विकास... किंतु यह भ्रष्टाचार का आइकॉन बन गया है. यानी भ्रष्टाचार का मोहनराम तालाब , पाखंडीओं का मोहनराम तालाब और अंधविश्वासीयों का मोहनराम तालाब.
जांच फाइल और जांच कमेटी भी शहडोल आ गई
कहते हैं इस तालाब को लेकर विधानसभा में प्रश्न भी हुआ था... और उसका नतीजा यह रहा कि नगरी प्रशासन के नेतृत्व मे एक जांच कमेटी बनी। जिसमें तत्कालीन उपसंचालक नगरीप्रशासन रीवा के नेतृत्व में 3 सदस्य दल को मोहनराम तालाब के भ्रष्टाचार की जांच करनी थी... भाजपा गवर्नमेंट भी गई... कांग्रेस की गवर्नमेंट भी आ गई .....लेकिन नगरी प्रशासन रीवा का जांच पूरा नहीं हुआ.....?




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें