बीजापुर:
पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई।पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना कुटरू पुलिस थाने के अंबेली गांव के पास हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपने स्कॉर्पियो वाहन में वापस लौट रहे थे।डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है।एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है।26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले में शामिल एक वाहन को नक्सलियों द्वारा उड़ाए जाने के बाद दस पुलिस कर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी।
रुपया चार पैसे गिरकर 85.83 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर परमुंबई: छह जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 85.83 (अस्थायी) के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल और ‘एचएमपीवी वायरस’ के प्रकोप को लेकर चिंता के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में अमेरिकी डॉलर ने अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचा।
नई दिल्ली राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय परिसर में 'व्यक्तियों की गरिमा और स्वतंत्रतामैनुअल स्कैवेंजरों के अधिकार' पर हाइब्रिड मोड में खुली चर्चा का आयोजन किया। इस चर्चा की अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री वी. रामसुब्रमण्यन ने की। आयोग की सदस्य श्रीमती विजया भारती सयानी और न्यायमूर्ति (डॉ) बिद्युत रंजन सारंगी, महासचिव श्री भरत लाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थिति रहें।
अध्यक्ष ने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसे कानूनी रूप से निपटाया जा रहा है,इस काम को प्रबंधित किया जा रहा है और इसे बंद कराने के लिए न्यायिक रूप से निगरानी की जा रही है हालांकि, यह चिंताजनक है कि सीवेज और खतरनाक कचरे की मैनुअल सफाई को बंद किये जाने के कानूनी प्रावधानों के बावजूद अभी भी सफाई कर्मचारियों की मौतें हो रही हैं। चर्चा में निकले कुछ सुझाव इस प्रकार हैं;
प्रभावी कल्याण कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बेहतर प्रतिनिधित्व और जमीनी स्तर पर निगरानी की आवश्यकता;
पुनर्वास कार्यक्रमों और न्यूनतम मजदूरी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सर्वेक्षण आयोजित करना;
2013 अधिनियम में सफाई कर्मचारियों और मैनुअल स्कैवेंजरों के बीच अंतर आवश्यक है;
स्थायी आजीविका के लिए महिलाओं के नेतृत्व वाले एसएचजीको सशक्त बनाने के लिए सफाई के मशीनीकरण और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करना;
एसबीएम और नमस्ते योजनाओं के तहत मैनुअल स्कैवेंजिंग डेटा और सीवर मृत्यु रिपोर्टिंग, बजट विश्लेषण और जागरूकता अभियानों में पारदर्शिता की आवश्यकता है;
मैनुअल स्कैवेंजिंग और सीवर सफाई में शामिल लोगों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण;
खतरनाक अपशिष्ट सफाई के लिए तकनीकी नवाचार लाने वालों को वित्तीय सहायता देना;
डी-स्लेजिंग बाजार का पैनल बनाना और इसके संचालन को विनियमित करना;
सुरक्षा गियर उपलब्ध कराना और जागरूकता कार्यशालाओं का संचालन करना;
स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा, आदि के लिए डेटाबेस बनाने के लिए हाथ से मैला ढोने में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के लिए निगरानी तंत्र की आवश्यकता;
आयोग, कानूनी और नीतिगत प्रावधानों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए इन सुझावों पर आगे विचार-विमर्श करेगा तथा खतरनाक और सीवेज अपशिष्ट की मैन्युअल सफाई को प्रभावी रूप से समाप्त करने के साथ-साथ ऐसे कार्यों में शामिल लोगों के उचित पुनर्वास के लिए इनमें मौजूद खामियों को दूर करेगा।
शहडोल 6 जनवरी 2025-
संभागीय मुख्यालय शहडोल में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियेां के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन इंटरनेशनल सूर्या होटल में किया गया। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संभागीय मुख्यालय शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2025 तक की स्थिति में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु 4471 उद्यमियों द्वारा पंजीयन किया गया है। उन्होंने बताया कि कि शहडोल संभाग के शहडोल जिले में 2076.578 हेक्टयर, अनूपपुर जिले में 2061.823 हेक्टेयर एवं उमरिया में जिले में 2959.315 हेक्टेयर शासकीय भूमि का चिन्हाकन किया गया है। कलेक्टर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शहडोल जिले में वनोपज कोयला, बाक्साइड, ग्रेनाइट की उपलब्धता है इस क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ही वही पलायन भी रूकेगा।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संभागीय मुख्यालय शहडोल में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियेां के संबंध में कार्यशाला का आयेाजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोंधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन से शहडोल संभाग का विकास तेजी से बढ़ेगा तथा युवा स्वंय के रोजगार स्थापित कर अपने पैरो में खड़े होगे व दूसरों को रोजगार प्रदान करेंगे। विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने कहा कि शहडोल संभाग में नदियां, पहाड़, जंगल बहुत है यदि इनको दृष्टिगत रखते हुए हम काम करें तो इससे जीवन सुरक्षित रहेगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगाकार्यशाला में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने कहा कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु अधिक से अधिक उद्यमी पंजीयन कराएं और दूसरों उद्यमियों को पंजीयन संबंधी जानकारी दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें