सोमवार, 18 अप्रैल 2022

जंगली हाथियों से बचाव

 जंगली हाथियों से बचाव

     

 "क्या करें क्या ना करें"

शहडोल प्रशासन ने इन दोनों जंगली हाथियों के शहडोल संभाग में विचरण को देखते हुए और पिछले दिनों 5 व्यक्तियों के हाथों से कुचल जाने के बाद सतर्कता हेतु आम नागरिकों को कुछ उपाय बताए हैं ताकि परिस्थितियां बनने पर वे इस नई परिस्थितियों का सही तरीके से मुकाबला कर सकें शासन द्वारा बताए गए उपाय इस प्रकार से हैं

 1. भीड़ के साथ हाथी देखने का भी ना जाएं हाथी द्वारा दौड़ने पर भगदड़ मच सकती है तथा दुर्घटना घट सकती है।

2. जंगली हाथियों को देखते ही इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें।

3. हाथियों के आसपास ना जाएं और ना ही किसी को जाने दें तथा हाथियों से विशेष दूरी बनाए रखें।

4. खलिहान की आसपास रात में आग जलाकर रखें तथा खलिहान में रात को ना सोएं जंगल से लगे क्षेत्र में खलिहान ना बनाएं।

5. हाथियों के प्रवास के मार्ग को ना रोके और ना ही मार्ग में भीड़ जमा होने दें

6. अनाजों के भंडार में विशेष सतर्कता बरतें घर के भीतरी हिस्से में बनी लोहे की कोठियों में रखें।

7. गांव में घर के चारों ओर एवं खंभों में तेज रोशनी वाले बल्फ लगाएं।

8. गांव के आसपास हाथी हो तो अपने अपने घर के सामने आग जलाकर रखें और बारी-बारी में रात्रि में गस्त करें।

 

9. वन क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर वाहनों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है हाथियों द्वारा सड़क पार करते समय वाहन को रोककर दूरी बनाए रखें।

10. हाथियों को गुलेल तीर या अन्य साधनों से ना मारे अन्यथा हाथी बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं।

11. खेतों, खरही, खलिहान में रखा अनाज या घरों में संरक्षित अनाज को खाते समय हाथियों को ना छेड़े इसकी उचित सहायता अनुदान वन विभाग द्वारा यथाशीघ्र दी जाएगी।

 12. जब हाथी गांव के आस-पास हो तो बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं तथा रात में अकेला ना छोड़े।

13. अनावश्यक पटाखों का प्रयोग ना करें मात्र बस्ती के आसपास एवं संकट काल में ही इनका उपयोग करें।

 14. गांव के आसपास हाथी हो तो पक्के मकान अस्थाई शिविर स्कूल पंचायत भवन में ही जाकर सोए।

 15. हाथी के अचानक पास आ जाने पर बचने के लिए कोई भी कपड़ा, साल,कंबल धोती साड़ी उसकी तरफ फेंक दें ताकि बच सकते हैं।

 16. हाथियों को देखने के लिए अथवा हाथियों से बचाव के लिए पेड़ पर ना चढ़े।

17. चटक एवं लाल रंग के कपड़े पहनकर जंगल में हाथी देखने ना जाए।

18. हाथियों के लिए दिन का समय आराम का होता है इस समय उन्हें ना छेड़े और ना ही देखने जाएं।

19. गांव के पास जंगली हाथी हो तो कुत्तों को भौंकने से रोके अन्यथा हाथी गांव की ओर आ सकते हैं।

20. हाथी को देखने या गस्ती  करने शराबी बच्चे बुजुर्ग एवं महिला बिल्कुल ना जाएं।

21. हाथियों को लगातार दिन-रात ना खदेडे जंगल में उनका पीछा ना करें इससे वे हिंसक हो जाते हैं।

22. हमेशा दल बनाकर गस्त करें तथा गस्त करते वक्त सुरक्षा के सामग्री हमेशा रखें।

23. गांव में प्रवेश के रास्ते में आग जलाकर रखें तथा गांव में नगाड़ों का शोर बनाए रखें।

24. यदि हाथी किसी गड्ढे या दलदल में फंस गए हो तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें।

25. जिन क्षेत्रों में जंगली हाथियों की उपस्थिति है वहां किसी भी प्रकार के वनोंपज, जलाऊ लकड़ी, इत्यादि लेने ना जाएं।


26. आक्रोश में आकर किसी भी माध्यम से हाथियों को किसी भी प्रकार की छति ना पहुंचाएं यह एक दंडनीय अपराध है।

27. हाथियों द्वारा किसी भी प्रकार की छति किए जाने पर इसकी सूचना वन विभाग को दें ताकि निर्धारित मुआवजा समय पर दिया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...