शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

रोजगार दिवस पर शहडोल में पहुंचे चौहान

स्वरोजगार से बदलेगी 

शहडोल 25 फरवरी 2022- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों के सर्वांगीण विकास है। बेरोजगारों को युवाओं के अवसर प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंनंे कहा है कि गत 12 जनवरी को रोजगार दिवस के अवसर पर 05 लाख 26 हजार लोगों को विभिन्न रोजगारों के अवसर प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया। आज प्रदेश के 05 लाख से अधिक लोगों को रोजगार से जोडा जा रहा है। प्रदेश के युवक एवं युवती इन रोजगारों से जुड़कर अपना जीवन स्तर सुधारेगें, जिससे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने निर्णय लिया हैं कि माह में 1 दिन रोजगार दिवस का आयोजन कर बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगें। आगामी 29 मार्च को रोजगार दिवस का आयोजन कर लाखों लोगों को रोजगार देने का मौका दिया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर शहडोल संभागीय मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें।

उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में निःशुल्क गणवेश वितरण हेतु बनाये जाने वाले गणवेश का काम स्व-सहायता समूह की सदस्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएं राशन वितरण दुकानों का संचालन भी करेगी तथा रेडी टू ईट के निर्माण का कार्य भी स्व-सहायता समूह की सदस्य करेगी। इसी तरह स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान की खरीदी का काम भी सौंपा जायेगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह आमदनी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाये साबुन, हल्दी पाउडर, तेल, सिनेटाइजर आदि का निर्माण कर रही है। उन्हें छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़कर उनकी गरीबी हटाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जायेगा। रोजगार के विभिन्न सेक्टरों में काम कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदेश सरकार मुहैया करा रही है। 

गरीबों को दी जा रही अनेक सुविधाए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गरीब तबके के लोगों को प्रधानमंत्री अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत मार्च 2022 तक 05-05 किलोग्राम निःशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसी प्रकार शासन द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित अनेक योजनाआं के तहत ऋण स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्थाए भी सुनिश्चित की जा रही है। एक जिला एक उत्पाद के तहत शहडोल जिले में हल्दी का उत्पादन कर हल्दी पाउडर तैयार कर उसे विक्रय किया जा रहा है। जिससे लोगों की आमदनी बढ़ रही है। शहडोल का हल्दी पाउडर प्रदेश के साथ-साथ बैंगलौर इत्यादि जगहो में भी भेजा जा रहा है। 

महिला स्व-सहायता समूह  को बनाये जायेगा सुदृढ़ – 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिला सदस्यों को आत्म निर्भर बनाने, छोटे-छोटे व्यवसायों से आय बढ़ाने के लिये प्रत्येक सदस्यों को 10-10 हजार रूपये की ऋण राशिउपलब्ध कराई जायेगी। जिससे वे स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं गृह उद्योग का संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। 

मुख्यमंत्री  शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाई जायेगी। जिसमें रोजगार के इच्छुक युवा-युवतियों को  01 लाख से 25 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और बेरोजगारी दूर करने का कार्य भी होगा। इस योजना से इस वर्ष लगभग 01 लाख लोगों को लाभान्वित किया जायेगा। 

औषधीय खेती के अवसरों का सृजन –

 प्रदेश में औषधीय खेती के लिये अनेक क्षेत्रांे में जड़ी बूटियों का उत्पादन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराये जायेगें। इन उत्पादो को विक्रय कर बेरोजगार आमदनी हासिल करेगें। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में औषधीय जड़ी बूटियों का उत्पादन करने हेतु वातावरण एवं भूमि की उपलब्धता काफी संख्या में है। इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार का फोकस मुख्य रूप से है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीएम राईज स्कूल बनाई जा रही है। इन स्कूलों में महंगी निजी स्कूलों से बेहतर और गुणवत्तायुक्त  पढ़ाई छात्रों को उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ेगा। इन स्कूलों से पढ़कर छात्र बेहतर ढं़ग से पास होंगे और विभिन्न रोजगारों मंे सफलता हासिल करेंगें। 

प्रदेश के हर गॉव और नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य- 

----------------------------------

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को देश के अन्य प्रदेशों से अग्रणी बनाने के लिये प्रत्येक गॉव में स्वच्छता के कार्य किये जायेगे। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के कार्यो को गति दी जायेगी। इसमें नागरिकों का भी सहयोग लिया जोयगा। उन्होंने हर गॉव और शहर को बेहतर बनाने के लिये आम लोगों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने गॉव एवं शहर की स्कूल, अस्पताल, ऑगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्य अच्छे ढं़ग से संचालित हो, इसमें भी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गॉव एवं नगर पंचायत में माह में एक दिन या वर्ष में एक दिन गौरव दिवस के रूप में मनाकर सभी योजनाओं के संचालन को बेहतर ढं़ग से संचालित करने में सहयोग करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में राशन आपके द्वार योजना के तहत घर-घर राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर शहडोल को निर्देशित किया कि राशन वितरण में यदि शिकायते मिलती है, तो उसकी जॉच कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब अब टूटी झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया जायेगा। उन्होेंने कलेक्टर शहडोल को तलब कर पूछा कि जिले में अब तक कितने मकान स्वीकृत हुये है, जिस पर उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 99 हजार मकान स्वीकृत किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रों की परीक्षाएं अब ऑनलाईन नहीं बल्कि ऑफलाईन होगी 

         राज्य स्तरीय रोजगार मेले में मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, आजीविका मिषन, पथ विक्रेता योजना, शासन की अभिनव योजना है।  इन योजनाओं का प्रदेश में  प्रभारी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इन योजनाओं से जरूरतमंद लोंगो को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  50 दिनों के अंतराल में प्रदेश के साढे 10 लाख लोंगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल है। इससे प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा। 

इस मौके पर आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह, सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी  शरद कोल, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, प्रमुख सचिव  पी नरहरि, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी  डीसी सागर, पूर्व सांसद  ज्ञान सिंह, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक  अवधेश प्रसाद गोस्वामी, अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय,  कमल प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जनजाति आयोग  नरेन्द्र सिंह मरावी सहित जिले के नगर परिषदों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन आयुक्त शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...