मंगलवार, 7 जुलाई 2020

TOP10 at 8PM 07.7.20 लगभग 57 हजार नागरिक संदिग्ध पाए गए , इनमें से 403 व्यक्ति पॉजीटिव

TOP10 at 8PM  07.7.20

1
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गत साढ़े तीन माह से कोरोना पर नियंत्रण के कार्य के साथ ही एक-एक रोगी का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य विभाग का अमला सजग है। कोविड केयर सेंटर सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं। प्रतिदिन जिले से लेकर राज्य स्तर की गहन समीक्षा की जा रही है।
राज्य में कोरोना नियंत्रण की हुई समीक्षा 
 इस पद्धति अन्य जिले भी अपनाएं 
जानकारी दी गई की प्रदेश में इस सप्ताह करीब साढ़े तीन करोड़ व्यक्तियों का किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत सर्वे किया गया है।समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में इस पखवाड़े प्रति मिलियन 1516 टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश में अप्रैल माह में यह संख्या मात्र 26 थी। हर पखवाड़े यह संख्या बढ़कर क्रमश: 222, 466, 816, 878, 1204 हुई। बीते पखवाड़े अर्थात 22 जून से 7 जुलाई के मध्य हुए टेस्ट में यह प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या 1500 को पार कर गई है।बैठक में जानकारी दी गई की प्रदेश में इस सप्ताह करीब साढ़े तीन करोड़ व्यक्तियों का किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत सर्वे किया गया है सर्वे में अब तक लगभग 57 हजार नागरिक संदिग्ध पाए गए, 27 हजार 808 लोगों के सेंपल लिए गए हैं। सोमवार को कुल 6 हजार 543 सेंपल लिए गए। इनमें से 403 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।

2

विश्वभर में दलाई लामा का 85वां जन्मदिन मनाए जाने के साथ ही अमेरिका ने तिब्बती धर्मगुरु को 1959 से शरण देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया है।चीन द्वारा 1959 में तिब्बत पर आक्रमण करने के बाद से ही दलाई लामा भारत में रह रहे हैं।तिब्बत की निर्वासित सरकार, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से संचालित होती हैभारत में लगभग 1,60,000 तिब्बती रहते हैं।अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई ब्यूरो ने सोमवार को ट्वीट किया, “परम पावन दलाई लामा को 85वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने तिब्बती लोगों और उनकी धरोहर के प्रतीक के रूप में दुनिया को शांति और दयालुता से प्रेरणा दी है। 1959 से परम पावन और तिब्बती लोगों को शरण देने के लिए हम भारत को धन्यवाद देते हैं।”अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने भी तिब्बती धर्मगुरु को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।



3


कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 6 जुलाई 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामले दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे कम हैं। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 के 505.37 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत मामले 1453.25 हैं।चिली में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड के 15,459.8  मामले हैं, जबकि पेरू, अमरीका, ब्राजील और स्पेन में यह क्रमश 9070.8, 8560.5, 7419.1 और 5358.7 प्रति दस लाख है।विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट यह भी बताती है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोविड से मरने वालों की संख्या भी सबसे कम है। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड से मरने वालों की संख्या 14.27 है जबकि वैश्विक औसत इससे चार गुना से भी अधिक 68.29 है।ब्रिटेन में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड से मरने वालों की संख्या 651.4 है|


4

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख में चीनी सेना ने उन तर्कों को साबित कर दिया कि एलएसी के भारतीय हिस्से में घुसपैठ हुई। उन्होंने जोर दिया कि सीमा पर यथास्थिति बहाल होने तक ‘‘हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।’’कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इससे पहले कहा था कि मोदी सरकार को स्पष्ट बताना चाहिए कि क्या चीनी सेनाओं ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की ।चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय सेना की तरह चीनी सेना हिमालय पर्वत के दुर्गम, कठिन हालात और गलन भरे मौसम की आदी नहीं है। शायद इसी वजह से चीनी सेना पीछे हट गयी। इससे हमारे तर्क की फिर से पुष्टि हुई है कि हमारे क्षेत्र में भारी घुसपैठ हुई। ’’उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘चूंकि उनके पास और कोई चारा नहीं है इसलिए वे कब्जे वाले दूसरे रणनीतिक क्षेत्र से भी पीछे जाना चाहेंगे। यथास्थिति बहाल होने तक हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।’’
पहली बार तनाव कम होने का संकेत तब मिला जब चीनी सेना सोमवार को पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले कुछ स्थानों से पीछे हटने लगी।

5

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और सबसे चहेते क्रिकेटरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी 39 साल के हो गये और विभिन्न मंचों पर उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं

लेकिन हमेशा की तरह वह सोशल मीडिया की चमक दमक से दूर ही रहे।
टाइगर पटौदी से लेकर विराट कोहली तक भारतीय कप्तानों का अपना अलग चरित्र रहा लेकिन कोई भी धोनी जैसा गुपचुप रहने वाला कप्तान नहीं रहा। पिछले 16 वर्षों से वह लोगों के चहेते बने हुए है लेकिन अब चर्चा यह है कि वह कब संन्यास लेंगे क्योंकि पिछले एक साल से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।लेकिन तब भी सिर्फ लोग कयास लगा रहे हैं और धोनी ने हमेशा की तरह अपने पत्ते खोलने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखायी है और उन्होंने कोविड-19 के इन दिनों में रांची में अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताने को ही प्राथमिकता दी है। धोनी का जिंदगी जीने का अपना निराला अंदाज है और वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं। इसलिए उनके कुछ साथियों ने उन्हें निराले अंदाज में बधाई दी लेकिन उसमें पूरा सम्मान भरा था।


6

अमेरिका के प्रमुख शिक्षाविदों और सांसदों ने देश में डिग्री पाठ्यक्रमों में हिस्सा ले रहे विदेशी विद्यार्थियों के लिए बनाये गये दिशानिर्देश पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘भयावह’ और ‘क्रूर’ बताया है। ये दिशानिर्देश उस परिस्थिति के लिए बनाये गये हैं जब विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रमों को आनलाइन पढ़ाना शुरू करते हैं जिनमें विदेशी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को तब देश छोड़ना होगा या उन्हें निर्वासित होने के जोखिम का सामना करना होगा जब उनके विश्वविद्यालय सितंबर से दिसंबर के सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर देते हैं।
इस निर्णय से अमेरिका में पढ़ रहे हजारों भारतीय विद्यार्थियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।इसमें कहा गया है कि 2020 में पड़ने वाले सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन कार्य करने वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र पूर्ण ऑनलाइन पाठ्यक्रम का दबाव नहीं उठा पाएंगे और वे अमेरिका में रह सकते हैं।इस नियम की बड़े स्तर पर आलोचना हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।


7

 पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जिले में अपनी पदस्थापना के साथ ही इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धता एवं प्राथमिकता स्पष्ट कर दी थी कि पुलिसिंग के व्यावसायिक आयामों के संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बर्दाश्त होगी आम जनता को एक सुरक्षित एवं अपराध मुक्त जीवन देना पुलिस की सर्वोपरि प्राथमिकता होगी, विगत माह जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक रणनीति के साथ एक विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्यवाहियां की गई।

मादक पदार्थ जैसे गांजा, नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, कफ सिरप आदि के न केवल स्थानीय विक्रेताओं को रडार पर लिया गया, बल्कि पूरे नेटवर्क को उसकी संपूर्णता में समझ कर उसे ध्वस्त करने की दिशा में सुव्यवस्थित प्रयास किया जाता रहा है। इसी कम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधी जगत की समसामयिक सूचनाओं को एकत्रित करते हुए एक समग्र कार्य योजना के तहत ऐसे अपराधियों को चिनिह्त किया गयाथाना सोहागपुर पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए कुल 07 अपराधियों के खिलाफ थारा 399, 102, 307 भादवि तथा 25/27 आम्स्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिनमें आरोपीगण ललवा कचेर उर्फ विजय सिंह तोमरनागीद सतना, सद्दाम अली  शहडोल, प्रतीक सिंह  शहडोल, घनश्याम तोमर  जिला उमरिया, सूर्यकांत बुढ़ार, आरजू खान शहडोल, सोनू साहू शहडोल विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया 


8

हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गैंगस्टर विकास दुबे चार दिन से पुलिस की गिरफ्त से दूर है,
यूपी पुलिस ने विकास की तलाश में 40 टीमें गठित की हैं, इसके अलावा एसटीएफ भी अलग-अलग जगह दबिश दे रही है, यूपी-नेपाल सीमा के अलावा एमपी,राजस्थान सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है, पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर उसके पोस्टर भी लगाए गए हैं। बीते दिवस उत्तरप्रदेश से एसटीएफ की टीम विकास दुबे के सुराग तलाशते हुए जिले के बुढ़ार कस्बे में भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि बुढ़ार थाना अंतर्गत रेस्ट हाउस तिराहे के समीप रहने वाले राजू की बहन के साथ करीब 15 साल पहले विकास दुबे ने प्रेम विवाह किया था, चूंकि विकास दुबे का सीधे का बहनोई है, इसलिए एसटीएफ की टीम कल यहां पहुंची थी

9
सवा सात लाख के करीब पहुंचे भारत में कोरोना मरीज की संख्या 



10

 एन.पी. प्रजापति 08 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे जमुई हेलीपैड में आगमन होगा। श्री प्रजापति विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें, शाम 5 बजे युवक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करनें के उपरांत बुढार के लिए रवाना होंगे, जहाँ होटल विलासा में रात्रि विश्राम करेंगे, 09 जुलाई को अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, श्री प्रजापति अनुपपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी भी हैं कल शहडोल में बिसाहूलाल के मुकाबले एनपी प्रजापति कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...