TOP10 at 8PM....15.06.20
8
1
राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियाँ पृथक से घोषित की जाएंगी।
2
जब ये खबर मध्य प्रदेश के नाहरू खान को लगी, तो उन्होंने इसकी एक तरकीब खोज निकाली
3
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. ऐसे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित रिसर्च ग्रुप की स्टडी में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है.
इस स्टडी के मुताबिक लाकडाउन के कारण कोरोना महमारी ने भारत में पीक नहीं पकड़ा. इस दौरान लगभग 70-97 फीसदी कोरोना के मामलों में कमी रही. लेकिन कोरोना अब जल्द ही अपनी पीक पर जा सकता है. लॉकडाउन हटने के बाद व ढील दिए जाने के बाद जिस तरह मामले सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा साथ ही इस दौरान देशभर में कोरोना मरीजे के लिए बेड्स और वेंटिलेटर्स की कमी हो सकती ह
4
5
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण में मोहल्ला और कालोनी स्तर पर ऑक्सीमीटर के प्रदाय पर विचार किया जा रहा है। इससे सर्वे कार्य में आसानी होगी। कोई रोग लक्षण मिलने पर व्यक्ति को उपचार के लिए तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में मदद मिलेगी। प्रशासन के साथ आम जनता को कोरोना नियंत्रण में भागीदार बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रित हो रहा है लेकिन किसी भी स्तर पर असावधानी नहीं होना चाहिए। हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोरोना परास्त होगा।
6
7
8
335000 बड़े भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 9:30 हजार लोगों के प्राण गए
9
कोरोना संक्रमित दुनिया भर में 8000000 से ज्यादा लोग
10
हमारे तालाब, हमारी धरोहर है । तालाबों को लगातार विनाश करके शहडोल नगर पालिका को जलकर बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है। तालाबों को भाट कर उस पर मकान बनाकर टैक्स वसूलना, शहर का जल स्तर घटाना क्यों आपराधिक श्रेणी में नहीं आता है... यह तो सरासर शोषण भी है। लोकतंत्र में जब तक जनता नहीं जागती तब तक लूट का आलम खुलेआम होता है। जल जो मौलिक अधिकार है उस पर कीमत कैसी...? विचार कीजिए, आपने क्या खोया है....?
8
1
राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियाँ पृथक से घोषित की जाएंगी।
2
इस समय पशुपतिनाथ मंदिर की चर्चा है. चर्चा का विषय है इस मंदिर की घंटी. इस घंटी को बनाया है नाहरू खान ने.देश में मंदिर तो खुले पर कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए मंदिरों में घंटी बजाने पर रोक लगी है. उन्होंने ऐसा सेंसर बना दिया, जो घंटी के नीचे हाथ रखने से ही बजने लगता है. यानी घंटी ह्यूमन सेंसर की तरह काम करती है. इसे छूना नहीं होता. ये घंटी एक ऑटोमेटिक सेंसर मशीन है. नाहरू खान ने इस मशीन को तैयार कर इसे पशुपतिनाथ मंदिर को दान कर दिया. मंदिर में घंटी लगते ही लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा.
जब ये खबर मध्य प्रदेश के नाहरू खान को लगी, तो उन्होंने इसकी एक तरकीब खोज निकाली
3
इस स्टडी के मुताबिक लाकडाउन के कारण कोरोना महमारी ने भारत में पीक नहीं पकड़ा. इस दौरान लगभग 70-97 फीसदी कोरोना के मामलों में कमी रही. लेकिन कोरोना अब जल्द ही अपनी पीक पर जा सकता है. लॉकडाउन हटने के बाद व ढील दिए जाने के बाद जिस तरह मामले सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा साथ ही इस दौरान देशभर में कोरोना मरीजे के लिए बेड्स और वेंटिलेटर्स की कमी हो सकती ह
4
शिवराज सिंह कि आत्महत्या . राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक 56 वर्षीय IRS अधिकारी आनन-फानन में अधिकारी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने IRS अधिकारी को मृत करार दिया. खबरों की मानें तो पुलिस अधिकारियों को एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें कोरोना वायरस के शक को लेकर सुसाइड की बात कही गई है. ये आर के पुरम में एडिशनल CIT के पद पर तैनात थे. इन्होंने कार में सुसाइड की. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को फोन कर मामले की पुरी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के पता लगाने पर पता चला कि शिवराज सिंह 2006 बैच के IRS अधिकारी थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण में मोहल्ला और कालोनी स्तर पर ऑक्सीमीटर के प्रदाय पर विचार किया जा रहा है। इससे सर्वे कार्य में आसानी होगी। कोई रोग लक्षण मिलने पर व्यक्ति को उपचार के लिए तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने में मदद मिलेगी। प्रशासन के साथ आम जनता को कोरोना नियंत्रण में भागीदार बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रित हो रहा है लेकिन किसी भी स्तर पर असावधानी नहीं होना चाहिए। हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोरोना परास्त होगा।
6
मुंबई: रेलवे ने करीब ढाई महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद सोमवार की सुबह को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सीमित उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया. शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली सेंट्रल रेलवे (सीआर) और वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) के नेटवर्क पर स्थानीय सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्र से लोकल ट्रेन सेवाओं की बहाली के लिए बार-बार अपील की गई थी अधिकारियों के अनुसार, उपनगरीय ट्रेनों की ध्वनियों ने सुबह-सुबह मुंबईकरों का अभिवादन किया. सीआर और डब्ल्यूआर ने मिलकर 450 सेवाएं शुरू की हैं. डब्ल्यूआर के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने कहा, डब्ल्यूआर अपनी 12 कार उपनगरीय सेवाओं के 60 जोड़े चलाएगा, यानी कुल 120 सेवाएं चर्चगेट और दहानू रोड के बीच दोनों दिशाओं में चलेंगी.
7
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान में किया गया. सुशांत सिंह राजपूत के पिता अपने बेटे के पार्थिव शरीर को लेकर श्मशान पहुंचे थे. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा परिवार इस वक्त वहीं मौजूद था.अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने बेहतरीन फिल्में दीं, जिनके दम पर वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. एक समाचार पत्र के मुताबिक अंतरिक्ष से प्यार करने वाले सुशांत सिंह राजपूत में ब्रह्माण्ड को लेकर इतनी दीवानगी थी कि उन्होंने 2018 में चांद पर जमीन भी खरीदी थी. सुशांत का ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. एक्टर ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के जरिए चांद पर यह जमीन खरीदी थी. यही नहीं सुशांत ने एक एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 भी खरीद रखा था.
अपने खाली समय में वह अक्सर इस टेलिस्कोप से आसमान की तरफ निहारा करते थे. खुद एक्टर ने भी अपने टेलिस्कोप की जानकारी अपने फैंस को दी थी. हालांकि, इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीय संधि हैं, जिनके मुताबिक पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है, जिस पर किसी एक देश विशेष का कब्जा नहीं हो सकता. बता दें सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने पृथ्वी से बाहर चांद पर जमीन खरीदी थी8
335000 बड़े भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 9:30 हजार लोगों के प्राण गए
9
कोरोना संक्रमित दुनिया भर में 8000000 से ज्यादा लोग
हमारे तालाब, हमारी धरोहर है । तालाबों को लगातार विनाश करके शहडोल नगर पालिका को जलकर बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है। तालाबों को भाट कर उस पर मकान बनाकर टैक्स वसूलना, शहर का जल स्तर घटाना क्यों आपराधिक श्रेणी में नहीं आता है... यह तो सरासर शोषण भी है। लोकतंत्र में जब तक जनता नहीं जागती तब तक लूट का आलम खुलेआम होता है। जल जो मौलिक अधिकार है उस पर कीमत कैसी...? विचार कीजिए, आपने क्या खोया है....?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें