सोमवार, 8 जून 2020

दुनिया में हालात बिगड़ ही रहे हैं कोरोनावायरस को लेकर: डब्ल्यूएचओ

दुनिया में हालात बिगड़ ही रहे हैं कोरोनावायरस को लेकर: डब्ल्यूएचओ
यूएन: दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने चेतावनी दी कि कोरोनोवायरस महामारी विश्व स्तर पर बिगड़ रही है
, हालांकि यूरोप में स्थिति में सुधार हो रहा है. जेनेवा में ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्‍लयूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि ‘यूरोप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैंटेड्रोस ने कहा कि 75 फीसदी मामले रविवार को 10 देशों में अमेरिका और दक्षिण एशिया से हैं. उन्‍होंने नोट‍ किया कि 100,000 पिछले 10 दिन में दर्ज किए गए हैं और रविवार को अब तक सबसे अधिक 136,000 मामले दर्ज किए गए.


टेड्रोस ने कहा कि अफ्रीका के अधिकांश देशों में अभी भी मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें नए भौगोलिक क्षेत्र भी शामिल हैं, हालांकि महाद्वीप के अधिकांश देशों में 1,000 से कम मामले हैं. टेड्रोस ने कहा, उसी समय हमने कहा था कि दुनिया भर के कई देशों में पॉजिटिव लक्षण दि‍खाई दे रहे हैं. “इन देशों में अब सबसे बड़ा खतरा निष्‍क्र‍ियता है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...