कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोहपारू एवं जयसिंहनगर रेत खदानों का निरीक्षण
(जयसिंहनगर से सूरज पयासी)
शहडोल कलेक्टर डाॅ0 सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम भूरसी में चूँदी नदी के रेत खदान का निरीक्षण किया।
ये रेत खदाने साढे 12 एकड़ की है। इसी तरह जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम भटिगवां की साढे 12 एकड़ कि अखड़ार एव चूँदी नदी खदान का भी निरीक्षण किया। खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां तथा खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलश्ते से रेत खदान मे रेत की मात्रा तथा रेत की गुणवत्ता के बारे में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि एक-दो दिन में कार्य कराना सुनिश्चित करें ।
(जयसिंहनगर से सूरज पयासी)
शहडोल कलेक्टर डाॅ0 सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम भूरसी में चूँदी नदी के रेत खदान का निरीक्षण किया।
ये रेत खदाने साढे 12 एकड़ की है। इसी तरह जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम भटिगवां की साढे 12 एकड़ कि अखड़ार एव चूँदी नदी खदान का भी निरीक्षण किया। खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां तथा खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलश्ते से रेत खदान मे रेत की मात्रा तथा रेत की गुणवत्ता के बारे में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि एक-दो दिन में कार्य कराना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें