शुक्रवार, 5 जून 2020

कलेक्टर, गोहपारू एवं जयसिंहनगर रेत खदानों का निरीक्षण (जयसिंहनगर से सूरज पयासी)

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोहपारू एवं जयसिंहनगर रेत खदानों का निरीक्षण
(जयसिंहनगर से सूरज  पयासी)
शहडोल   कलेक्टर  डाॅ0 सत्येंद्र सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक श्सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम भूरसी में चूँदी नदी के रेत खदान का निरीक्षण किया।
ये रेत खदाने साढे 12 एकड़ की है। इसी तरह जयसिंह नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम भटिगवां की साढे 12 एकड़ कि अखड़ार एव चूँदी नदी खदान का भी निरीक्षण किया। खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां तथा खनिज निरीक्षक  सुरेश कुमार कुलश्ते से रेत खदान मे रेत की मात्रा तथा रेत की गुणवत्ता के बारे में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्रदान की। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी  को निर्देशित किया कि एक-दो दिन में कार्य कराना सुनिश्चित करें ।
       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं-4..."//22अरब की घूसखोरी चर्चित होने पर केन्या सरकार ने अदाणी का अनुबंध रद्द किया; शहडोल में अंबानी ने अनुबंध ही नहीं किया तो फिर भ्रष्टाचार कैसा....? - ( त्रिलोकी नाथ )

  उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाय...