मेनका गांधी के कार्यालय ने किया जिला कलेक्टर शहडोल से संपर्क
जैसे ही यह मेल श्रीमती मेनका गांधी तक पहुंचा उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए जिला कलेक्टर से संपर्क किया एवं संबंधित विषय को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित भी किया ।
ज्ञात हो कामधेनु गौ सेवा संस्थान समाज के द्वारा दी गई फंडिंग और युवाओं के हौसलों से चलने वाली संस्थान है जिसमें एक बैल जिसे तेंदुए ने खाया था ,उसके शरीर में कीड़े पड़ने लगे थे। कई बार डॉक्टर उमेश मिश्रा जी को यह सूचित किया गया था कि उसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है किंतु संस्था के अनुसार उनका जवाब टालने वाला रहा , यही नहीं कलेक्टर महोदय एवं उप निर्देशक डॉ जितेंद्र सिंह के निर्देशों को भी संबंधित डॉक्टरों द्वारा लगातार ताक पर रखा जा रहा था। जिसके कारण संस्था के सदस्यों को श्रीमती मेनका गांधी जी को मेल के द्वारा यह बात बतानी पड़ी और जैसे ही उन्हें यह विषय ज्ञात हुआ उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित किया एवं यह भी कहा की जो भी वहां कार्य हो रहा है कृपया उसका फीडबैक हमें प्रदान करे। हमें आशा है की श्रीमती गांधी के बीच में आ जाने से वेटरनरी विभाग में फैली अव्यवस्था का निवारण हो सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें