22 मई 20
1/__
जिले में कामधेनु गौ सेवा संस्थान के कई बार अनुरोध और पत्राचार के बावजूद शहर में वेटनरी विभाग द्वारा लगातार जानवरों के प्रति
की जा रही अनदेखी से अवगत कराया।श्रीमती मेनका गांधी एक्शन लेते हुए कलेक्टर से संबंधित विषय को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित भी किया ज्ञात हो कामधेनु गौ सेवा संस्थान समाज के द्वारा दी गई फंडिंग और युवाओं के हौसलों से चलने वाली संस्थान है जिसमें एक बैल जिसे तेंदुए ने खाया था ,उसके शरीर में कीड़े पड़ने लगे थे।उसकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है किंतु संस्था के अनुसार उनका जवाब टालने वाला रहा , यही नहीं कलेक्टर महोदय एवं उप निर्देशक डॉ जितेंद्र सिंह के निर्देशों को भी संबंधित डॉक्टरों द्वारा लगातार ताक पर रखा जा रहा था।
2/__
‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के नए अध्यक्ष होने के नाते भारतके डॉ हर्ष वर्धन जापान के हीरोकि नाकातानी का स्थान लेंगे।’मेरे प्रति आप सभी के विश्वास और भरोसे के लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भारत और मेरे सभी देशवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि यह सम्मान हम सबको मिला है’’|केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के वर्ष 2020-21 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। कार्यकारी बोर्ड के 147वें सत्र की एक वचुर्अल बैठक में उन्हें (भारत) निर्वाचित किया गया। प्रारंभ में डॉ हर्ष वर्धन ने विश्व में कोविड-19 की महामारी से अपनी जान गंवाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ हर्ष वर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन के पोलियो उन्मूलन पर महत्वपूर्ण विशेषज्ञ सलाहकार समूह और वैश्विक टेक्नीकल परामर्श समूह जैसी कई प्रतिष्ठित समितियों के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में तीन वर्ष के लिए निर्वाचित 34 तकनीकी योग्य सदस्य हैं इस बोर्ड के मुख्य कार्यों में स्वास्थ्य असेम्बली के निर्णयों और नीतियों का कार्यान्वयन और इसके काम में सलाह और सहायता देना है।
3/__
दहेज लोभी सिंहपुर का सुरेंद्र और कौड़िया (चंदिया)
का संदीप भेजे गए जेल
4/__
खिचखिड़ी के जंगल मे लाश
संदीप की लाश के पास ही युवती की लाश पुलिस को मिली |बीते शनिवार घर से लापता हुए संदीप बर्मन की उमरिया पाली थाना अन्तर्गत घुनघुटी चौकी के खिचखिड़ी के जंगल मे लाश मिली है, बीते शनिवार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 बर्फ फैक्ट्री के पास रहने वाले संदीप वर्मा की लाश के पास ही एक युवती की लाश पुलिस को मिली है , साथ ही पास में युवक की बाइक भी पड़ी हुई पाई गई है, दोनों ही लाशें बुरी तरह से गल चुकी है, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी पाली और थाना प्रभारीअन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस को युवक की लोकेशन मिली थी आज सुबह जंगल में मिली लाश की सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो युवक व युवती की शिनाख्त नाम से हुई है पाली पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
5/__
चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण हेतु 3 माह के लिए अस्थाई नियुक्ति|संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु मानव संसाधन की अस्थाई नियुक्ति 3 माह के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल से संबंध नवनिर्मित डेडीकेटेड कोविड-19 में कार्य करने हेतु जनरल मेडिसिन के लिए 6, एनेस्थीसिया 6 एवं चिकित्सा अधिकारी 40 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
6/__
शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदर एवं ईमामों से कहा कि अपने मस्जिदों एवं ईदगाह से यह संदेश प्रसारित करे की ईद की नमाज घर में अदा करे अनावश्यक सोशल गेदरिंग न करे, रमजान महीने में पूर्व दी गई सभी व्यवस्थाएं यथावत रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि हम सब को धैर्य एवं अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में सभी को आवश्स्त किया ईद के दिन सभी सुरक्षा व्यवस्था चांक चैबंद रखी जाएगी |
6/__
पाइपलाइन परियोजनाओं में भारत को आत्मनिर्भर लगभग 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लगभग 8000 करोड़ रुपये की पाइपलाइन में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा, जेएचबीडीपीएल पाइपलाइन का परियोजना कार्य लॉकडाउन के बाद तेजी से चल रहा है। यह पाइप लाइन पूर्वी भारत को सेंट्रल नेचुरल गैस पाइपलाइन कॉरिडोर के माध्यम से पश्चिम के साथ जोड़ेगी। इससे देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इंडियन ऑयल, दक्षिण भारत में 6025 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ 1450 किलोमीटर लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना को लागू कर रही है। इस परियोजना में लगभग 1.65 लाख एमटी स्टील पाइप के उपयोग की क्षमता है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2060 करोड़ रुपये है। यह परियोजना भी आत्मनिर्भर अभियान के अनुरूप है।
7/__
पीएम मोदी ने लिया अम्फान तूफान से नुकसान का जायजा, बंगाल को 1,000 करोड़ का पैकेजओडिशा के अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया; 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता घोषित की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए तत्काल एक हजार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद यह घोषणा की।
8/__
सवा लाख पहुंचे भारत में संक्रमित व्यक्तियों की तादाद
9/__
सवा तीन लाख की संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के बावजूद रूस मैं मरने वालों को नियंत्रित किया रिकवरी के मामले 100000 करीब
10/__
और अंत में....
शायद जब शहडोल में कलेक्टर नरेश पाल रहे तब प्रारंभ हुआ जयस्तंभ चौक का यह चर्चित सड़क निर्माण कार्य आप शायद कमिश्नर के रूप में घर वापसी करने पर नरेश पाल जी के कार्यकाल में सड़क निर्माण पूर्ण हो जाए आज सड़क निर्माण में पुनः कार्य प्रारंभ किया । जयस्तंभ चौक शहीदों को नमन शायद यही उनकी श्रद्धांजलि कहलाए....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें