शहडोल ।
S.E.C.L. के रामपुर बटुरा परियोजना में अर्जित ग्राम रामपुर बेलिया के प्रवावित किसानो ने राजकमल मिश्रा, मनमोहन चौधरी ,रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में आज प्रशासन से मिलकर के माग पत्र देते हुए कहा है।ग्राम रामपुर बेलिया कि अर्जित समस्त भूमि पर धारा 9(1) कि अंतिम प्रकाशन तिथि 21/01/2016 मान्य किया जाये तथा उक्त अवधि में किये गये पारिवारिक बटनवारे खरीदी बिक्री, वसीहत नामान्तरण अनुसार पृथक पृथक भूस्वामी मान्य करते हुए रोजगार कि कार्यवाही कि जाये क्यों कि धारा 9(1) कि अंतिम तिथि मान्य करने सेS.E.C.L. को किसी प्रकार का अतिरिक्त आर्थिक भार एवं स्वीकृत कुल रोजगार से अधिक रोजगार दिए जाने कि स्थति निर्मित नही हो रही है । राजस्व रिकार्ड सम्बंधित क्योंरी के सम्बन्ध में प्रबंधन द्वारा किसान के साथ साथ राजस्व अधिकारियो को पत्र लिखा जाये ताकि शीघ्र कार्यवाही कि जा सके .S.E.C.L. मुख्यालय के भू राजस्व शाखा में पदस्थ कुछ अधिकारियो द्वारा जैसे बी.के. लाल तथा अतुल शर्मा द्वारा अर्जन से चालीस वर्ष पूर्व का अभिलेख मागा जा रहा है अतः उनके साथ राजस्व अधिकारीयो कि उपास्थिति ग्रामीणों के मध्य बैठक कराई जावे ताकि प्रकरण का निराकरण शीघ्र हो सके । रोजगार हेतु दावा आप्पति के सम्बन्ध में पेपर प्रकाशन में निर्धारित समय सीमा के बाद किसी प्रकार कि कोई आप्पति मान्य ना कि जावे ग्राम रामपुर बेलिया में 90 प्रतिशत निवासियो द्वारा पुनर्वास में भू खंड के बदले राशिका विकल्प चाहा गया है इस कारण प्रोत्साहन स्वरुप पुनर्वास कि निर्धारित राशि 3 लाख से बढ़ा कर 10 लाख कि जावे तथा 1 माह कि भीतर राशि का भुगतान कराया जाये ।
पुनर्वास हेतु भूमि का चिन्हाकन ग्राम गिरवां को 15 दिवस के अन्दर निश्चित किया जावे | मकानों के साथ निर्मित सीढी रैक तुलसी चौरा अन्य छोटे निर्माण कार्य जिनका मुआवजा कि गणना प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है उनका भी मुआवजा मकान के साथ जोड़कर जनवरी 2024 तक प्रदान किया जावे ।. रामपुर बेलिया के कुछ किसानो कि भूमि का मुआवजा प्रदान करने के बाद किसानो कोयह बताया गया कि उनकी भूमि अर्जित नही कि गयी है जो कि न्यायसंगत नही है अतःउनकी भूमि का अर्जन संबधी कार्यवाही 03 माह में करते हुए उनके रोजगार कि कार्यवाही कराई जावे एवं गुप्ता परिवार जिनमे 15 रोजगार है जिसका इ-फाईल न.- 821894 है इस फाइल को तत्काल प्रभाव से रोजगार प्रदान किया जावे ।.विसंगत पूर्ण भूमि का सुधार उपरांत स्वीकृत प्रस्ताव कई महीनो से मुख्यालय में लंबित है उसे 15 दिवस में स्वीकृत करते हुए सम्बंधित किसानो का मुआवजा /रोजगार कि कार्यवाही कि जावे ।
ग्राम के रिहायशी इलाकों के पास हैवी ब्लास्टिंग ना किया जाये जब तक उनका पुनर्वास तथा रोजगार सम्बंधित सम्पूर्ण कार्यवाही न कर दी जावे ।रामपुर में नियोजित ढोलू तथा अन्य कंपनियों में रामपुर बटुरा परियोजना से प्रभावित ग्रामो के ही बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जावे तथा उक्त कंपनीयो में रोजगार प्राप्त लोगो कि ग्रामवार सूची ग्राम पंचायत रामपुर को प्रदान किया जावे ।.रामपुर बटुरा परियोजना में किये जा रहे लेबलिंग/अनलोडिंग तथा अन्य कार्य ग्राम रामपुर वेलिया के पंचायत समिति या इस कार्य को करने में सक्षम स्थानीय लोगो को प्रदान किया जावे । रामपुर बटुरा परियोजना में कम लागत या छोटे कार्यो कि जिम्मेदारी रामपुर बटुरा से प्रभावित ग्रामो के निवासियों को दी जावे ।.यह कि किसी के पट्टे कि आराजी में किसी परिवार व अन्य व्यक्ति का मकान बना है तोउस मकान' मालिक को 100 प्रतिशत सोलोसियम राशि दिया जाये ।.जो पेड़ पौधे की नापी हो गयी है उन्हें छोड़ जो सर्वे से छूट गये है उन पेड़ो की तत्काल नापी की जाये एवं रोजगार कि प्रकिया सोहागपुर क्षेत्र में ही कराई जाये तथा जब तक गाव का विस्थापन नही होता तब तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाये ।.ग्राम विछिया, अतारिया, खैरबना का मुआवजा नोटिस एवं रोजगार सम्बंधित कार्यवाही तत्काल कराई जाये । दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित नही होती है तो ग्राम रामपुर बेलिया एवं अन्य प्रभावित जगह के समस्त किसान 15 दिसम्बर 2023 से अनिश्चित काल के लिए विशाल आन्दोलन पर बैठ कर S.E.C.L.प्रबंधन का सम्पूर्ण कार्य बंद कर देगे, जिसकी समस्त जबाबदेही S.E.C.L. एवं प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें