शुक्रवार, 8 मई 2020

दिल दहलाने वाली औरंगाबाद रेल हादसा से जुड़ी प्रमुख खबरे ।

     

     औरंगाबाद रेल हादसे से जुड़ी प्रमुख खबरें


महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है ,यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया ।


  •  औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं ।

  • ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है ।

  • पुलिस अधिकारी संतोष खेतमलास ने बताया, 'जालना में एक इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर गत रात पैदल ही अपने गृह राज्य की ओर निकल पड़े थे। वे करमाड तक आए और थककर पटरियों पर सो गए।' उन्होंने बताया कि इस हादसे में 14 मजूदरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस समूह के साथ चल रहे तीन मजदूर जीवित बच गए क्योंकि वे रेल की पटरियों से कुछ दूरी पर सो रहे थे।

  • रेल मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं ।

  • पीएम मोदी ने कहा , "महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।"  https://twitter.com/narendramodi/status/1258597915536179201?s=19

  • ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे ।
  •  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है ।उन्होंने रेल मंत्री से बात कर घायलों की सहायता करने को कहा है ।
  • मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र सरकार ने  भी 5-5 लाख रुपये की राहत राशि देने का एलान किया है। 

  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है, "करमद (औरंगाबाद) ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रभावित परिवारों का संत्वना दी है ।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।


  • हादसे पर रेलवे ने बयान जारी कहा, 'ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक मजदूर उसकी चपेट में आ चुके थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...