शुक्रवार, 8 मई 2020

यहाँ के थे रेल हादसा पीड़ित मज़दूर । घरों में पसरा मातम

शहडोल , उमरिया और कटनी के थे मज़दूर  घरों में पसरा मातम

इन गांवों के थे प्रवासी मज़दूर , घरों में पसरा सन्नाटा 


स्थानीय प्रशाशनिक अमला हुआ सक्रिय


 SP औरंगाबाद ने की पुष्टि । 

   मृत श्रमिको की सूची
  • अच्छेलाल पिता रामेश्वर काछी, हाउस क्रमांक 45 मेन रोड ग्राम पोस्ट चिल्हारी पोस्ट तहसील मानपुर जिला उमरिया ।
  • सुरेश ,पिता मोलाई कोल वार्ड नंबर 18 ,बरहाई टोला ग्राम सारंगढ़ शहडोल ।
  • धर्मेंद्र, पिता गीतराज सिंह , हाउस नंबर 27 /1 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल ।
  • बृजेश, पिता गजराज गोंड ,वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल।
  • अजीत, पिता जीवन सिंह वार्ड नंबर 11 ग्राम नेउसा पोस्ट बकेली तहसील पाली जिला उमरिया।
  • इंद्र कुमार ,पिता अलगू मौर्या करौंदी खुर्द तहसील बरही वीर वार्ड नंबर14 कटनी ।
  • वीरेंद्र ,पिता चैन सिंह वार्ड नंबर 4 तहसील पाली जिला उमरिया।
  • राजबहोरन, पिता पारस सिंह वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल।
  • ब्रजेश, पिता भैय्या दिन बरहाइ टोला ग्राम सहारगढ़ शहडोल।
  • मुनीम सिंह ,पिता शिवरतन सिंह ग्राम नेउसा पोस्ट बकेली पंचायत तहसील पाली जिला उमरिया।
  • नेमशाह, पिता चमरू सिंह ग्राम नेउशा पोस्ट बकेली तहसील पाली जिला उमरिया।
  • शिवदयाल ,पिता गजराज सिंह वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पोस्ट टेंगरहा जिला शहडोल शामिल है।
घर मे है गंभीर स्थिति । सुनिए घर वालो की व्यथा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...