शुक्रवार, 8 मई 2020

यहाँ के थे रेल हादसा पीड़ित मज़दूर । घरों में पसरा मातम

शहडोल , उमरिया और कटनी के थे मज़दूर  घरों में पसरा मातम

इन गांवों के थे प्रवासी मज़दूर , घरों में पसरा सन्नाटा 


स्थानीय प्रशाशनिक अमला हुआ सक्रिय


 SP औरंगाबाद ने की पुष्टि । 

   मृत श्रमिको की सूची
  • अच्छेलाल पिता रामेश्वर काछी, हाउस क्रमांक 45 मेन रोड ग्राम पोस्ट चिल्हारी पोस्ट तहसील मानपुर जिला उमरिया ।
  • सुरेश ,पिता मोलाई कोल वार्ड नंबर 18 ,बरहाई टोला ग्राम सारंगढ़ शहडोल ।
  • धर्मेंद्र, पिता गीतराज सिंह , हाउस नंबर 27 /1 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल ।
  • बृजेश, पिता गजराज गोंड ,वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल।
  • अजीत, पिता जीवन सिंह वार्ड नंबर 11 ग्राम नेउसा पोस्ट बकेली तहसील पाली जिला उमरिया।
  • इंद्र कुमार ,पिता अलगू मौर्या करौंदी खुर्द तहसील बरही वीर वार्ड नंबर14 कटनी ।
  • वीरेंद्र ,पिता चैन सिंह वार्ड नंबर 4 तहसील पाली जिला उमरिया।
  • राजबहोरन, पिता पारस सिंह वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पंचायत बंचाचर पंचायत पोस्ट टेगरहा जिला शहडोल।
  • ब्रजेश, पिता भैय्या दिन बरहाइ टोला ग्राम सहारगढ़ शहडोल।
  • मुनीम सिंह ,पिता शिवरतन सिंह ग्राम नेउसा पोस्ट बकेली पंचायत तहसील पाली जिला उमरिया।
  • नेमशाह, पिता चमरू सिंह ग्राम नेउशा पोस्ट बकेली तहसील पाली जिला उमरिया।
  • शिवदयाल ,पिता गजराज सिंह वार्ड नंबर 18 ग्राम अंतोली पोस्ट टेंगरहा जिला शहडोल शामिल है।
घर मे है गंभीर स्थिति । सुनिए घर वालो की व्यथा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...