Top 10 at 8 pm
शहडोल संभाग के 16 मजदूरों की औरंगाबाद रेल दुर्घटना मृत्यु। कमिश्नर ने भी दुख जताया कलेक्टर शहडोल मृतकों के परिवारों से मिल ढांढस बंधायाकलेक्टर उमरिया ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा।मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्री सुश्री मीना सिंह ने औरंगाबाद रेल हादसे में शहडोल संभाग के 16 मजदूरों के दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। तथा शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा इस दुख की घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार मृतक मजदूरों के परिवारों के साथ।
2/__
गर्व की बात ..भारतीय नौसेना ने बनाया PPE , मिली मंजूरी
पीपीई का सहज, अभिनव और लागत प्रभावी डिजाइन इसकी उत्कृष्ट विशेषता हैं; इस प्रकार यह बुनियादी गाउन विनिर्माण सुविधा केंद्रों में भी बनाया जा सकता है। यह पीपीई, उपयोग किए जाने वाले कपड़ों में अभिनव विकल्प प्रदान करने के लिए उल्लेखनीय है, जो पीपीई को 'सांस लेने की क्षमता' और प्रवेश प्रतिरोधकता प्रदान करता है जिसके कारण यह उपयोगकर्ता के लिए आरामदायक और सुरक्षित दोनों बन जाता है।
3/__
रेल ट्रैक पर 15 जाने गई, कोई सबक नहीं सीखा...
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं ।
4/__
सिंहपुर क्षेत्र बिजली का रोना । बताया की इन दिनों प्री-मानसून को लेकर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, वो भी जरूरी है. उसके लिए दो से तीन घंटे हमें लाइट को काटना पड़ता है. इसकी सूचना कई संचार माध्यमों से दी है और बारिश आंधी तूफान की वजह से कई पोल गिर गए थे, जिसकी वजह से लाइट की सप्लाई बंद करनी पड़ी थी।
5/__
कॉलरी क्षेत्रों में नहीं हो रहा है 2 गज दूरी का पालन धनपुरी नरोजाबाद क्षेत्र मैं अधिकारी कर रहे हैं लापरवाही लेबर यूनियन के नेताओं के भरोसे हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना का खतरा भविष्य में दे सकता है दस्तक
6/__
बिटवीन कोरोना उच्चशिक्षा मे कार्यों की सर्वोच्च प्राथमिकता। कुल5 प्राणिशास्त्रियों में एक प्राणि को दिया प्राण। शहडोल विश्वविद्यालय में नियुक्त हुए कुलसचिव विनय सिंह।
7/__
वन विभाग में माफियाओं के संरक्षण में होती है अवैध खनिज का कारोबार व्यवहारी और गोहपारू रेंज मैं शॉर्टकट बेनिफिट से प्रभावित हो रहा है पर्यावरण
8/__
शहडोल - यातायात पुलिस की कार्यवाई , 14 कैप्सूल हैवी व्हीकल वाहनों के काटे चालान , ओव्हर लोड व अन्य धाराओं के तहत की* कार्यवाई , यातायात पुलिस ने की कार्यवाई
9/__
लॉक डाउन के 45 में दिन बाद करवट लेता शहडोल शहर चहल-पहल दिखी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का दबाव जीवन शैली पर दिखा
10/__
गरीबी का कहर:
गरीबी का कहर:
छीन लेता है मुझसे तू हर चीज़ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज़्यादा गरीब है....
क्या तू मुझसे भी ज़्यादा गरीब है....
2 गज की दूरी
मौत बनी मजदूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें