बुधवार, 13 मई 2020

विशेष आर्थिक पैकेज पे वित्त मंत्री के भाषण का सारांश और मुख्य बिंदु

विशेष आर्थिक पैकेज पे वित्त मंत्री के भाषण के मुख्य बिंदु


  • आत्म निर्भर भारत पे हम बात कर रहे हैं 
  • हम यहां 5 इम्पोर्टेन्ट पिलर की बात करेंगे ,जो कल के भाषण में प्रधानमंत्री जी ने बताया है । 
  • लोकल ब्रांड को उठाना हमारा उद्देश्य होगा ।
  • इन 40 दिनों में हमने ppe , मास्क वेंटिलेटर, में बहुत बेहतर काम किया है । 
  • 2014 से 2019 में कई योजनाएं आई,जो बहुत लाभकारी थी ।
  • दुनिया भर के देशों में दवाइया पहुंचाने का काम भारत ने किया ।
  • आधारभूत ढांचा हमारा ऐसा हो जो हमे इक्कीसवीं शताब्दी में विश्व गुरु बना सके । 
  • बड़े निर्णय करने के लिए मोदी जी जाने जाते हैं ।
  • मध्यम, सूक्ष्म,कुटिर, लघु,गृह  उद्द्योग के लिए हम 6 महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे(MSME) 
1. 31 अक्टूबर 2020 से 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन । जिसकी अवधि 4 साल की होगी । 
2. 20 हज़ार करोड़ का ऋण तनाव वाली MSME को दिया जाएगा ।
3.कई MSME अच्छा काम करते थे लेकिन फण्ड की कमी के कारण उन्हें व्यापार बढ़ाने का मौका नही मिलता था , 10 हज़ार करोड़ रुपये ऐसे MSME के विकास के लिए दिया जाएगा ।
4.MSME की डेफिनिशन बदली जाएगी । लोगो को डर था हम डेफिनिशन के हिसाब से क्राइटेरिया के बाहर जाएंगे तो हमे जो फायदा मिलता था नही मिल पाएगा इसलिये वो सीमित रह जाते थे तो हमने कुछ बदलाव किया है डेफिनिशन में
* माइक्रो के लिए इन्वेस्टमेंट 1 करोड़ होगा, टर्नओवर 5 करोड़ ।
* स्माल के लिए 10 करोड़ तक निवेश , 50 करोड़ का टर्नओवर ।
* मीडियम के लिए 50 करोड़ तक निवेश , 100 करोड़ का टर्नओवर होगया है ।

5.  200 करोड़ से कम वाले टेंडर ग्लोबल नही होंगे ।जिससे MSME एप्रोच कर सके ।

6. 45 दिन में सरकारी बकाए का भुगतान होगा ।

  • 15 हज़ार से कम सैलरी वालो का EPF का 12 12 % भारत सरकार देगी यह पहले कर दिया गया था 3 महीनों के लिए , इसे बढ़ा के 12 12% 3 महीने के लिए कर दिया गया है । 
  • आज के समय कर्मचारियो के हाथ मे पैसे ज़्यादा हो , इसके लिए बड़ी राहत देने का प्रयास किया गया है , EPF का कॉन्ट्रिब्यूशन 12 % से कम कर के 10% किया गया है ।
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी के लिए : 30 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया जाएगा  । 
  • बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी के लिए 90 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है । 
  • अभी काम जो कॉन्ट्रेक्टर कर रहे है किसी विभाग के हो , उन्हें 6 महीने तक कि राहत उन्हें दी जाएगी अधिकतम । 
  • रियल स्टेट : बिल्डर्स को मकान पूरा करने के समय मे राहत दी गई है ,6 महिने तक मकान पूरा करने का टाइम लाइन बढ़ा दिया गया है । ऑथरिटी चाहेगी तो 3 महीने और बढ़ सकता है ।
  • 50 हज़ार करोड़ का लाभ आम जनता को मिलने वाला है ।25% 2020 21 में TDS में कटौती । 
  • इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़ाई गई है । 30 नवम्बर 2020 तक भरा जा सकेगा । 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...