बुधवार, 13 मई 2020

Top 10 at 8 pm 13 मई 2020

Top 10 at 8 pm

1/__
शहडोल बाजार सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक  खोलने के लिए बनी सहमति।

2/__ भ्रामक परिस्थितियों में18 मई से कलेक्टर परिसर में अनशन पर बैठने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट ) कर्मचारियों ने दी चेतावनी। कोविड-19 की महाआपदा में 4माह से नहीं मिला वेतन , 35 कर्मचारी । हाईकोर्ट में पूर्व प्रमुख मंगलानी की भ्रामक गलत याचिका के कारण बनी परिस्थितियां

3/__

प्रधानमंत्री श्री मोदी के  लांच किए गए 20 लाख करोड़  का प्रबंधन । आधारभूत ढांचा हमारा ऐसा हो जो हमे इक्कीसवीं शताब्दी में विश्व गुरु बना सके ।   31 अक्टूबर 2020 से 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन । जिसकी अवधि 4 साल की होगी । 20 हज़ार करोड़ का ऋण ,कई MSME अच्छा काम करते थे लेकिन फण्ड की कमी के कारण उन्हें व्यापार बढ़ाने का मौका नही मिलता था , 10 हज़ार करोड़ रुपये ऐसे MSME के ।
.

4/__
        MSME की डेफिनिशन बदली जाएगी ।  डेफिनिशन के हिसाब से  माइक्रो के लिए इन्वेस्टमेंट 1 करोड़               होगा, टर्नओवर 5 करोड़ । स्माल के लिए 10 करोड़ तक निवेश , 50 करोड़ का टर्नओवर । मीडियम के  लिए 50 करोड़ तक निवेश , 100 करोड़ का टर्नओवर होगया है ।

5/__
  • आज के समय कर्मचारियो के हाथ मे पैसे ज़्यादा हो , इसके लिए बड़ी राहत देने का प्रयास किया गया है , EPF का कॉन्ट्रिब्यूशन 12 % से कम कर के 10% किया गया है ।
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी के लिए : 30 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया जाएगा  । 
  • बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी के लिए 90 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है । 
  • इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़ाई गई है । 30 नवम्बर 2020 तक भरा जा सकेगा । 
6/__
शहडोल जिले में 2900 मनरेगा के कार्य  जिसमें लगभग 36 हजार मजदूर रोजगार प्राप्त कर रहे है।  जिसमें मेढ़बधान, खेतों संबंधित कार्याें को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में अभी तक लगभग 4 लाख मजदूर तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में लगे


7/__
 जनपद गोहपारू के बरकोड़ा पौड़ी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक रामचंद्र द्वारा नरेगा में जेसीबी मशीन से कार्य । हितग्राही खुलेआम विरोध करते चले आ रहे हैं जिस पर अधिकारी नहीं लगा पाए अंकुश ।

8/__
विद्यार्थियों के हित में जिला शिक्षा ने प्राइवेट स्कूलों को जारी किया निर्देश ज्यादिती न करें विद्यार्थी परिवार के साथ।

9/__
भारत में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या पोन लाख के ऊपर पहुंची 25000 ठीक हुए तो ढाई हजार के करीब लोगों ने गवाए  अपने प्राण

दुनिया में 44 लाख लोग करीब संक्रमित मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख के करीब

10/__
और अंत में..



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...