शनिवार, 9 मई 2020

थम नहीं रहा है प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला.....

थम नहीं रहा है प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला.....

 अब ट्रक पलटने से
मारे गए 5 मजदूर
एनडीटीवी के खबरों के अनुसार
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रित  होकर पलट गया. इस ट्रक में 20 मजदूर सवार थे. जोकि हैदराबाद से उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे. 5 मजदूरों की मौत ट्रक में दबकर हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 13 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक मजदूर में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं. लिहाजा ट्रक के आमों को नष्ट करा दिया गया है. वहीं सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं. आधुनिक महाभारत में कब लेंगे तारणहार अवतार। क्या लोकतंत्र से उठ गया है श्रम वीरो का विश्वास...... ? आप भी नहीं बन रहा है कोई रोड मैप...? जो जहां है उसे वही मिले सुविधा...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...