शनिवार, 9 मई 2020

थम नहीं रहा है प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला.....

थम नहीं रहा है प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला.....

 अब ट्रक पलटने से
मारे गए 5 मजदूर
एनडीटीवी के खबरों के अनुसार
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रित  होकर पलट गया. इस ट्रक में 20 मजदूर सवार थे. जोकि हैदराबाद से उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे. 5 मजदूरों की मौत ट्रक में दबकर हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 13 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक मजदूर में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं. लिहाजा ट्रक के आमों को नष्ट करा दिया गया है. वहीं सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं. आधुनिक महाभारत में कब लेंगे तारणहार अवतार। क्या लोकतंत्र से उठ गया है श्रम वीरो का विश्वास...... ? आप भी नहीं बन रहा है कोई रोड मैप...? जो जहां है उसे वही मिले सुविधा...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...