शुक्रवार, 15 मई 2020

नही मिला सामाजिक दूरी , होगई बड़ी कार्रवाही । 6 दुकाने की गई सील

सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले 6 व्यवसायिक प्रतिष्‍ठान पर हुई कार्यवाही

शहडोल | 15-मई
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड़-19) की रोकथाम एवं बचाव हेतु व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में सोशल डिस्टेसिंग न रखने के कारण 6 दुकाने अशोक ट्रेडर्स गॉधी चौक शारदा प्रोविजन भण्डार, चित्रा मेडिकल स्टोर, बाबू ड्रेसेस,  राजा किसाना स्टोर सोहागपुर एवं सत्यनारायण किराना स्टोर सोहागपुर को सील
किया गया। उक्त कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेष तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी.के. मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली श्री रावेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा एवं श्री पटेल तथा राजस्व निरीक्षक श्री ललित धार्वे ने उक्त कार्यवाही की।
   बाजार निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह देते हुए कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठान में सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग तथा प्रतिष्ठानो पर सेनेटाईजेशन का पालन सुनिश्चित हो। उक्त निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...