Top 10 At 8 pm
1/7/__
साडे 3 माह बाद चीन को पीछे धक्का देकर भारत कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सूची में तेजी से आगे बढ़ा बावजूद धरातल पर नहीं दिख रहे हैं सटीक उपाय
1/__
राहत पैकेज का तीसरा ब्रेकअप
कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रु.
- वित्त मंत्री ने कहा- पिछले दो महीने में किसानों के खाते में 18 हजार 700 करोड़ रुपए पहुंचाए गए। लॉकडाउन के दौरान 5600 लाख दूध कॉपरेटिव संस्थाओं ने खरीदा। दूध उत्पादकों के हाथों में 4100 करोड़ रुपए की रकम पहुंची। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज के लिए 10000 करोड़ इससे 2 लाख को लाभ
- मत्स्य संपदा योजना की घोषणा बजट के दौरान घोषित की गई थी। इसे लागू कर रहे हैं। इससे 50 लाख लोगों को रोजगार ।एक्सपोर्ट बढ़ेगा। मछुआरों को 11000 करोड़ रुपए और 9000 करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए
- 2/__
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- खुरपका-मुंहपका से पीड़ित जानवरों को वैक्सीन नहीं लग पा रहे। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। सभी भैंसों, भेड़ों और बकरियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। वैक्सिनेशन में 13 हजार 343 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पशुपालन के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का फंड दिया जाएगा।
- 3/__
- हर्बल खेती के 4000 करोड़ रुपए । अगले दो साल में 10 लाख हेक्टेयर जमीन पर हर्बल खेती । किसानों को 5000 करोड़ की आय । कोविड-19 के समय हमारे हर्बल प्लांट बहुत काम आए हैं।
4/__
6 घंटे थाने में बैठने के बाद भी उचित कार्यवाई न करने बेवा ने लगाया गोहपारू पुलिस पर आरोप , पुलिस अधीक्ष पीड़िता 60 वर्षीय वृद्ध बेवा महिला साथ मारपीट आरोपियों को बचाने मुन्सी पर पीड़िता ने लगाया आरोप
5/__
शहडोलजिले में (कोविड़-19) की रोकथाम एवं बचाव हेतु सोशल-डिस्टेंसिंग न रखने वाले 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर हुई कार्यवाही व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में 6 दुकाने अशोक ट्रेडर्स , शारदा प्रोविजन भण्डार, चित्रा मेडिकल स्टोर, बाबू ड्रेसेस, राजा किसाना स्टोर सोहागपुर एवं सत्यनारायण किराना स्टोर सोहागपुुर को शिल्ड़ किया गया।
6/_ रायपुर ले जा रही स्पेशल श्रमिक ट्रेन में खाना, पानी, केला एवं बिस्कुट का वितरणश्रमिको को लखनऊ से रायपुर ले जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन म श्रमिको को रोटरी द्वारा पानी, बिस्कुट एवं केला का वितरण किया गया। वही व्यापारी द्वारा श्रमिको को खिचड़ा वितरित किया गया।स्टेशन मास्टर के पी गुप्ता , बाल कृष्ण बंगाली , मनोज बेहरा , ए के मोहंती , प्रभात कुमार अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्धर्मेन्द्र मिश्रा ने रेल्वे स्टेशन एनाउंसमेन्ट कक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी संदेश देने के लिए निर्देश दिए।
8/मुख्यमंत्री शिवराज को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश मक्का का रेट बढ़ाए
8/मुख्यमंत्री शिवराज को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश मक्का का रेट बढ़ाए
9/__
कोरोनावायरस का भारत में साढे 3 माह बाद नए दौर का प्रवेश। कोविड-19 के जन्मदाता, कभी वायरस संक्रमित व्यक्तियों के सूची में शीर्ष पर रहे चीन को पीछे छोड़कर गंभीर रूप सेेेे प्रताड़ित देशोंं की सूचीी में भारत में किया प्रवेश..
खतरे की बड़ी घंटी आपदा को , अवसर के रूप में देखकर भारत ने 20 लाख करोड़ व्यय करने का लक्ष्य रखा
10/__
और अंत में .....
मूक बधिर पशुओं के लिए चर्चित व समर्पित महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मेनका गांधी का दर्द प्रवासी मजदूरों के इस दृष्टांत पर कभी नहीं छलका। 21वीं सदी में आजाद भारत की गुलामी का चेहरा दिखाती यह तस्वीर अपने लोकतंत्र पर विश्वास खो चुकी सैकड़ों किलोमीटर पदयात्रा को बाध्य महिला ने अपना लाज बचाते हुए अपने बच्चे का जान बचाने के लिए अटैची को सड़क पर घसीटते पैदल घर की ओर जा रही। अटैची के ऊपर बच्चा थक्कर लेटा है।
इसे ही शायद कवि
ने कहा है:-
चरैवेति चरैवेति........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें