रविवार, 21 जनवरी 2024

राम नाम की ने पूरे भारत में भक्ति का माहौल


मंदिर में गुजरात की उदारता उपहार स्वरूप 2100 किलोग्राम की शानदार अष्टधातु घंटी के रूप में दिखती हैजो इसके हॉलों में दिव्य धुन के रूप में गूंजेगी। इस दिव्य घंटी के साथ, गुजरात ने एक विशेष 'नगाड़ा' ले जाने वाला अखिल भारतीय दरबार समाज द्वारा तैयार 700 किलोग्राम का रथ भी उपहार स्वरूपदिया है। भगवान राम की मूर्ति बनाने में इस्तेमाल किया गया काला पत्थर कर्नाटक से आया है।


हिमालय की तलहटी से अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा ने जटिल नक्काशीदार लकड़ी के दरवाजे और हस्तनिर्मित संरचना पेश किए हैं,जो दिव्य क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में खड़े हैं।इस भव्य और दिव्य मंदिर के लिए योगदान की सूची यहीं ख़त्म नहीं होती। पीतल के बर्तन उत्तर प्रदेश से तो पॉलिश की हुई सागौन की लकड़ी महाराष्ट्र से आई है। इस राम मंदिर की कहानी सिर्फ सामग्री और उसकी भौगोलिक उत्पत्ति के बारे में नहीं है। यह उन अनगिनत हजारों प्रतिभाशाली शिल्पकारों और कारीगरों की कहानी है जिन्होंने मंदिर निर्माण के इस पवित्र प्रयास में अपना दिल, आत्मा और कौशल डाला है।

 अयोध्या में समारोह का प्रभाव शहडोल में भी जोर-शोर



  पूरे भारतवर्ष की तरह भाजपा शासित मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को अयोध्या में समारोह का प्रभाव शहडोल में भी जोर-शोर से देखा गया है..इतनी तैयारी पूर्व में कभी 26 जनवरी और 15 अगस्त में भी नहीं देखी गई इससे एक विशिष्ट माहौल बना है धार्मिक परिवेश की जागरूकता काऔर लोगों में राम राज्य की अपेक्षा को लेकरउत्साह हैराज्य शासन के द्वाराअयोध्या लोकार्पण उत्सव मेंजो जागरूकता कीलहर पैदा की गई हैउससेआम आदमी भी काफी प्रसन्न चित्र औरउत्सव के रोमांच सेभरा हुआ हैप्रशासन भी पूरी तन्मयता के साथ इस उत्सव में सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता प्रदान कर रहा हैइससे एक बात तो स्पष्ट होती हैकि यदि प्रशासन चाहेतोबड़ी बात नहीं हैकी आम नागरिक मेंप्रसन्नता और आनंद का वातावरण नियमित बना रह सकता है








शहडोल 21 जनवरी 2024- भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक  विवेक पांडे ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित होने जा रही है।

भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत संभागीय मुख्यालय शहडोल के मोहन राम तालाब के श्री राम मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को संभागीय मुख्यालय के मोहन राम तालाब में स्थित श्री राम मंदिर में मुख्य कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से आर्केस्ट्रा एवं संगीत,भजन,कीर्तन, भंडारे एवं अयोध्या में आयोजित भगवान श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा एवं 22 जनवरी को श्री राम मंदिर परिसर में शाम 7 बजे से रामायण मंचन व अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। नोडल अधिकारी  विवेक पांडे ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, प्रबुद्ध जन, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता सहित  जिले के अन्य लोगो से अपील करते हुए कहा है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य निभाए


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...