बुधवार, 6 दिसंबर 2023

प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्.......मध्य प्रदेश में कौन बनेगा जिंदा टाइगर. (.त्रिलोकी नाथ).

 कौन बनेगा मुख्यमंत्री  के सीरियल में राजनीति का अमिताभ बच्चन इस बात को लेकर परेशान है कि वह किसे  मुख्यमंत्री घोषित करें, फिलहाल मुख्यमंत्री के तमाम दावेदारों सेइस्तीफा ले लिया गया है... और रोमांचक कौन बनेगा मुख्यमंत्री का खेल हमें फ्री में देखने को मिल रहा है चूंकि हम मुफ्त खोर हो चुके हैं...लोकतंत्र में मुफ्त का माल खाने की जो गंदी-आदत पड़ गई है य कहना चाहिए अच्छी आदत पड़ गई है,उसमें यह नया खेल मुफ्त में देखने को मिल रहा है....जादू है,रोमांस है ,रोमांच एक नया प्रयोग भी है..

......................(.त्रिलोकी नाथ)....................................

यहां पर  राहुल गांधी की  एंट्री होती है...वह व्यवहारी आए हुए थे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं जिन पर हते हैं करोड़ों रुपए दाव लगाया गया था कि उन्हें पप्पू घोषित कर दिया जाए..... इत्तेफाक से 21वीं सदी के युवा गांधी साबित हुए ,पदयात्रा में..|इसमें कोई शक नहीं करना चाहिए. हैबैरल हम बात राहुल गांधी  कह रहे थे कि आडवाणी जी ने कोई किताब लिखी है जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि गुजरात आरएसएस की प्रयोगशाला नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश एक बड़ी प्रयोगशाला है...आरएसएस अपना प्रयोग करता रहता है लेकिन इस बार आरएसएस कम भारतीय जनता पार्टी या  मोदी सरकार इस प्रयोगशाला के रूप में भारत का मॉडल बनाने जा रही है..

 इसीलिए कई मंत्री और सांसद विधायक के रूप में चुने गए और स्वतंत्र घूम रहा जिंदा-टाइगर को शिकार करना था टाइगर ने लंबे समय से अपना नाम बदलकर मामा रख लिया था..मामा को कंस मान लिया गया था उसके ही अपने रिश्तेदारों ने..इसलिए उसके शिकार लिए कई शिकारी उतारे...इत्तेफाक से सभी शिकारी दो शिकारी को छोड़ दें तो बाकी लोगों ने अपना तीर चलाया और तीर लक्ष्य में किया , टाइगर का शिकार किसने किया है हालांकि हर शिकारी यह कह रहा है की शिकार उसने नहीं किया है...और इसकी निष्ठा इतनी जबरदस्त है और जो जितनी ताकत के साथ यह कह रहा है की शिकार उसने नहीं किया है उसे उतना ही तबज्जो मिल रहा है....क्योंकि जिंदा टाइगर उर्फ मामा तो इस जीत से बड़े दुखी थे ..और उनकी पहली प्रेस से मुलाकात में पीड़ित किया भोपाल गैस ट्रेजेडी के रूप में..उस दुख घटना को याद करके दुखी मन से 3 दिसंबर कि इस बहुमत के रूप में खुशखबरी को दबा रहे थे 

और सीधी सी बात है भी कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने आप को जिंदा टाइगर घोषित कर दिया है तो उसका शिकार हांका लगाकर किया जाता है..औरशिवराज सिंह करीब 100000 वोट से भी ज्यादा से जीत गए.तब शिकारी का अहम भी शिकार तो हो गया है...किंतु कौन कहे कि यह शिकार उसने किया है, इसलिए सभी शिकारी इस शिकार का श्रेय अपने हेड क्वार्टर को दे रहे हैं और हेड क्वार्टर भी यानी अमिताभ बच्चन भी इस पशु-पेश में फंस गया है कि वह अब किसे मुख्यमंत्री घोषित करें की मध्य प्रदेश की कुर्सी में कौन-कौन विजेता के रूप मेंचुना जाए |


हो सकता है की चुकी राहुल गांधी ने आडवाणी जी के हवाले से कहा था की मध्यप्रदेश एक प्रयोगशाला है तो एक नया प्रयोग मध्य प्रदेश की धरती में हाईकमान यानी अमिताभ बच्चन कर रहा हो..तो यह रोचक होगा यह प्रयोग क्या होगा ...? क्या मुख्यमंत्री के साथ कई-कई कार्यकरी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री  या सलाहकार मुख्यमंत्री अथवा विचारक मुख्यमंत्री पैदा किया जा सकते हैं...?हो सकता है ये जितने भी नए पदाधिकारी हो उन्हें इसका पद नाम न दिया जाए ...?  हो सकता है की संज्ञा और कुछ निर्धारित की जाए...? 

क्योंकि इतनी जल्दी तो जिन मंत्रियों से और सांसदों से इस्तीफा लिया गया है उन्हें फिर से मंत्री या सांसद बनाने काआश्वासन नहीं दिया जाएगा.... यह भी हो सकता है कि उन्हें संसद के लिए फिर से चुनाव लड़ाया जाए   क्योंकि प्रयोगशाला के प्रयोग में कुछ भी संभव है...और इसी आश्वासन में कि उन्हें फिर से केंद्रीय सरकार में मंत्री बनाया जाएगा.... मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्रीको घोषित कर दिया जाए या फिर यह भी हो सकता है की मुख्यमंत्री बाहर से आयात किया जाए.जैसे खांटी हरियाणा में खट्टर की खटाई डाली गई थीजिसने नूंह में भारत का नाम रोशन किया था.ताकिमध्य प्रदेश की प्रयोगशाला में एक नया मॉडल तैयार हो..

कि किसी भी राज्य में कहीं भी, किसी भी,राष्ट्रभक्त को देश की सेवा के लिए कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है.. यानी कुछ भी कहीं भी हो सकता है और इससे बड़ा प्रयोग फिलहाल कहीं होता नहीं दिखाई दे रहा है...और इसीलिएयह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर से जिंदा-टाइगर को जिंदा कर सकता है ताकि लोकसभा चुनाव में उसका जादू या उसके नाम पर मध्य प्रदेश की के नाम पर जादूगरी फिर से दिखाई जा सके..,सिर्फ 6 माह की तो बात ही है 

हो सकता है अमिताभ बच्चन ने सुनिश्चित कर लिया  रोमांच के चुनारगढ़ में एक नई चंद्रकांता को देखने का अवसर मिले...यह आप सुनिश्चित समझ लें तो इसका मतलब यह वह जिंदा-टाइगर नहीं है यह जिंदा-टाइगरहोने की गारंटी की गारंटी की गारंटी है.... 

इसीलिए कहते हैं की "देने वाला छप्पर फाड़  कर देता है... सिर्फ यही बात सही नहीं है बल्कि यह बात भी सही है कि "लेने वाला जब लेता है तो छप्पर फाड़ कर लेता है..".यह अलग बात है की देने और लेने के चक्कर में यह तय नहीं हो पता है कि शहडोल में मतगणना क्षेत्र में जब एक पेटी खुलता है तो उसमें बैटरी फुल चार्ज रहती है यानी एक परसेंट कम रहती है "99% रहती है"...

यह भी  भगवान का चमत्कार है,इसे भारत के चुनाव आयोग को मॉडल के रूप में रखना चाहिएकि आप कितना भी काम करें लेकिन आपकी बैटरी फुल रहेगी....अमिताभ बच्चन की विशेषता है अमिताभ बच्चन जब 100 साल के हो जाएंगे तब भी वह 17 साल के जवान दिखेंगे...चमत्कार है यही उनका चमत्कार है...क्योंकि  चुनाव आयोग का अमिताभ बच्चन से भी यह अपेक्षा है कि वह इस पेटी के रहस्य को जनता जनार्दन को बताओ की कैसे अर्थव्यवस्था पर टॉप टेन में जगह नहीं थी तो गरीबों का आंकड़ाएक चौथाई भी नहीं था..अब आंकड़ा की संज्ञा बदल गई है हम तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं और गारंटी है की गारंटी है कि वहभारत की एक तिहाई आबादी को 5 किलोराशन पर जिंदा रखने की घोषणा कर रहा है.....

 क्योंकि उसे मालूम है की यही सच्चाई है एक आदमी की औकात 5 किलो राशन ही है.... इससे ज्यादा नहीं,अमिताभ बच्चन यह भी सोचता है की भारत की अर्थव्यवस्था जब  एक नंबर पर होगी तब भारत के 99 प्रतिशत लोगों को यानी करीब140 करोड लोगों को 5 किलो राशन के मुक्त व्यवस्था की जाएगी...और यही हमारा रोमांचकारी रोमांस होगा....एक अमीर के साथ 99 गरीब...

और शहडोल के मतगणना में कितना भी खर्च करो उसकी बैटरी खत्म नहीं होगी.....वह 99% बनी ही रहेगी... यही तो चमत्कार है, इसी चमत्कार के बीच से किसी एक शिकारी को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया जाएगा...ताकि गारंटी बनी रहे की खत्म नहीं होने वाली हैउसकी बैटरी....राहुल गांधी ने झूठ नहीं बोला था मध्यप्रदेश एक प्रयोगशाला है और इस प्रयोगशाला में हमारे लिए गौरव की बात है की एक नया मुख्यमंत्री हमारा अमिताभ बच्चन घोषित करने वाला है  बस हम टकटकी लगाकर अमिताभ बच्चन के रोमांचकारी अंदाज में "कौन बनेगा..,मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री यह सुनने को हम बेताब हैं.....और कोई बात नहीं है..बाकी सब ठीक-ठाक है....अमिताभ बच्चन 81 के हो गए हैं,और यही भारतीय राजनीति के अमिताभ बच्चन की गारंटी की गारंटी की गारंटी है या यही वर्तमान राजनीति के प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् है.....

15 दिसम्बर 23 से अनिश्चित काल होगा आन्दोलन।S.E.C.L.रामपुर का सम्पूर्ण कार्य होगा बंद,

 

शहडोल ।


S.E.C.L. के रामपुर बटुरा परियोजना में अर्जित ग्राम रामपुर बेलिया के प्रवावित किसानो ने राजकमल मिश्रा, मनमोहन चौधरी ,रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में आज प्रशासन से मिलकर के  माग पत्र देते हुए कहा है।ग्राम रामपुर बेलिया कि अर्जित समस्त भूमि पर धारा 9(1) कि अंतिम प्रकाशन तिथि 21/01/2016 मान्य किया जाये तथा उक्त अवधि में किये गये पारिवारिक बटनवारे खरीदी बिक्री, वसीहत नामान्तरण अनुसार पृथक पृथक भूस्वामी मान्य करते हुए रोजगार कि कार्यवाही कि जाये क्यों कि धारा 9(1) कि अंतिम तिथि मान्य करने सेS.E.C.L. को किसी प्रकार का अतिरिक्त आर्थिक भार एवं स्वीकृत कुल रोजगार से अधिक रोजगार दिए जाने कि स्थति निर्मित नही हो रही है । राजस्व रिकार्ड सम्बंधित क्योंरी के सम्बन्ध में प्रबंधन द्वारा किसान के साथ साथ राजस्व अधिकारियो को पत्र लिखा जाये ताकि शीघ्र कार्यवाही कि जा सके  .S.E.C.L. मुख्यालय के भू राजस्व शाखा में पदस्थ कुछ अधिकारियो द्वारा जैसे बी.के. लाल तथा अतुल शर्मा द्वारा अर्जन से चालीस वर्ष पूर्व का अभिलेख मागा जा रहा है अतः उनके साथ राजस्व अधिकारीयो कि उपास्थिति ग्रामीणों के मध्य बैठक कराई जावे ताकि प्रकरण का निराकरण शीघ्र हो सके । रोजगार हेतु दावा आप्पति के सम्बन्ध में पेपर प्रकाशन में निर्धारित समय सीमा के बाद किसी प्रकार कि कोई आप्पति मान्य ना कि जावे  ग्राम रामपुर बेलिया में 90 प्रतिशत निवासियो द्वारा पुनर्वास में भू खंड के बदले राशिका विकल्प चाहा गया है इस कारण प्रोत्साहन स्वरुप पुनर्वास कि निर्धारित राशि 3 लाख से बढ़ा कर 10 लाख कि जावे तथा 1 माह कि भीतर राशि का भुगतान कराया जाये ।

 पुनर्वास हेतु भूमि का चिन्हाकन ग्राम गिरवां को 15 दिवस के अन्दर निश्चित किया जावे | मकानों के साथ निर्मित सीढी रैक तुलसी चौरा अन्य छोटे निर्माण कार्य जिनका मुआवजा कि गणना प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है उनका भी मुआवजा मकान के साथ जोड़कर जनवरी 2024 तक प्रदान किया जावे ।. रामपुर बेलिया के कुछ किसानो कि भूमि का मुआवजा प्रदान करने के बाद किसानो कोयह बताया गया कि उनकी भूमि अर्जित नही कि गयी है जो कि न्यायसंगत नही है अतःउनकी भूमि का अर्जन संबधी कार्यवाही 03 माह में करते हुए उनके रोजगार कि कार्यवाही कराई जावे एवं गुप्ता परिवार जिनमे 15 रोजगार है जिसका इ-फाईल न.- 821894 है इस फाइल को तत्काल प्रभाव से रोजगार प्रदान किया जावे ।.विसंगत पूर्ण भूमि का सुधार उपरांत स्वीकृत प्रस्ताव कई महीनो से मुख्यालय में लंबित है उसे 15 दिवस में स्वीकृत करते हुए सम्बंधित किसानो का मुआवजा /रोजगार कि कार्यवाही कि जावे ।

ग्राम के रिहायशी इलाकों के पास हैवी ब्लास्टिंग ना किया जाये जब तक उनका पुनर्वास तथा रोजगार सम्बंधित सम्पूर्ण कार्यवाही न कर दी जावे ।रामपुर में नियोजित ढोलू तथा अन्य कंपनियों में रामपुर बटुरा परियोजना से प्रभावित ग्रामो के ही बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जावे तथा उक्त कंपनीयो में रोजगार प्राप्त लोगो कि ग्रामवार सूची ग्राम पंचायत रामपुर को प्रदान किया जावे ।.रामपुर बटुरा परियोजना में किये जा रहे लेबलिंग/अनलोडिंग तथा अन्य कार्य ग्राम रामपुर वेलिया के पंचायत समिति या इस कार्य को करने में सक्षम स्थानीय लोगो को प्रदान किया जावे । रामपुर बटुरा परियोजना में कम लागत या छोटे कार्यो कि जिम्मेदारी रामपुर बटुरा से प्रभावित ग्रामो के निवासियों को दी जावे ।.यह कि किसी के पट्टे कि आराजी में किसी परिवार व अन्य व्यक्ति का मकान बना है तोउस मकान' मालिक को 100 प्रतिशत सोलोसियम राशि दिया जाये ।.जो पेड़ पौधे की नापी हो गयी है उन्हें छोड़ जो सर्वे से छूट गये है उन पेड़ो की तत्काल नापी की जाये एवं रोजगार कि प्रकिया सोहागपुर क्षेत्र में ही कराई जाये तथा जब तक गाव का विस्थापन नही होता तब तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाये ।.ग्राम विछिया, अतारिया, खैरबना का मुआवजा नोटिस एवं रोजगार सम्बंधित कार्यवाही तत्काल कराई जाये । दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर  एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित नही होती है तो ग्राम रामपुर बेलिया एवं अन्य प्रभावित जगह के समस्त किसान 15 दिसम्बर 2023 से अनिश्चित काल के लिए विशाल आन्दोलन पर बैठ कर S.E.C.L.प्रबंधन का सम्पूर्ण कार्य बंद कर देगे, जिसकी समस्त जबाबदेही S.E.C.L. एवं प्रशासन की होगी।


सोमवार, 4 दिसंबर 2023

जेडपीएम ने मणिपुर की 40 में से 26 सीट जीत बहुमत हासिल कर लिया

आइजोल,


चार दिसंबर (भाषा) जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मणिपुर विधानसभा की 40 में से 26 सीट जीतकर सोमवार को राज्य में बहुमत हासिल कर लिया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।.आयोग ने बताया कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच जेडपीएम 26 सीट जीतने के अलावा एक अन्य सीट पर आगे है।.

जीत हासिल करने वाले जेडपीएम के प्रमुख नेताओं में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा शामिल हैं। उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोट से हराया।.राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना 13 केंद्रों में की जा रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और ईवीएम में पड़े वोट की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई।.जिन सीटों पर मतदाताओं की संख्या कम है, वहां केवल दो दौर की गिनती हो रही है, लेकिन अधिकतर निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती जारी है।.मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं।.

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं।.मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। मिजोरम में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा। इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे।  .

रविवार, 3 दिसंबर 2023

भाजपा का प्रचंड बहुमत युद्ध और प्रेम में सब जायज है..... (त्रिलोकी नाथ)

शहडोल में


मतदान के बाद माफिया-तंत्र के बड़े हुए मनोबल के  परिणाम स्वरूप जो प्रतिबंधित 
खनिज रेत  खदान   बंदर बांट और पारदर्शी लूट काअं ततः परिणाम आया उसमें एक आर्मी के पूर्व जवान और पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की रात के 11:00हत्या कर दी इसमें कुछ कार्यवाही भी कराई है ,कुछ नाम मात्र के लोग पकड़े भी गए हैं किंतु बीते लंबे समय में स्थापित माफिया-तंत्र ,लोकतंत्र पर जिस बुरी तरह से हावी हो चुका था उसे लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई बड़ी कार्रवाई अभी तक होती नहीं दिखाई देती.....जबकि शहडोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गोद लिया हुआ क्षेत्र है तो क्या यह मान कर चलना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रचंड तरीके से चुनाव जीत कर ई है जिसका उसे भी अनुमान नहीं था...तो इस प्रकार की माफिया-तंत्र को हरी झंडी पूरी ताकत से काम करने की मिल गई है....? क्योंकि इसी सरकार में माफिया-तंत्र का  विकास हुआ है,इसलिए माफिया तंत्र की जीत हुई है या लोकतंत्र की इस पर हम सवाल नहीं खड़ा करेंगे ...? शहडोल क्षेत्र के संदर्भ में या फिर जीतने के बाद इस माफिया तंत्र पर मध्य प्रदेश का प्रचंड बहुमत से आया.. लोकतंत्र अपना दबाव बनाएगा ,पारदर्शी जांच करेगा...इस पर भी सवाल नहीं करेंगे...किसी अन्य दिन इस पर चर्चा करते रहेंगे...

..............................(त्रिलोकी नाथ).....................................

आज जीत का जश्न का दिन हैभारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली का... तो क्या मध्यप्रदेश की हत्याओं को हरी झंडी दे दी है...नहीं,भाजपा की इस प्रचंड जीत का  इस प्रकार से परिभाषित करना,लोकतंत्र को धोखा देना जैसा है....किंतु विकास का यह पैमाना,आदिवासी विशेष क्षेत्र की कड़वी सच्चाई है...जिस पर काम करना आने वाले मुख्यमंत्री के लिएपूरे मध्य प्रदेश में एक बड़ी चुनौती है.जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता भाजपा मुख्यालय से पुनः दोहराई है बहरहाल आज का दिन भाजपा के लिए जीत का दिन है..

 खासतौर से कांग्रेस के लिए यह एक कड़वी सच्चाई है. कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है....यह मायने नहीं रखता है युद्ध और प्रेम में की चुनाव में प्रचंड बहुमत कैसे आया...एक कवि की भाषामें समझाया जाए तो अगर गैलेक्सी में सैटेलाइट घूम रहा है तो इस बात परजांच करने का क्या फायदाकीवह किस प्रकार सेबनाया गया था...भाजपा चुनाव जीती है ,प्रचंड बहुमत से जीती है वह बधाई की पात्र है.लोकतंत्र का यही  आज  तकाजा है...लेकिन यह लोकतंत्र की बात है माफिया तंत्र में यह बात नहीं चलती ...जो प्रकट में है उसे लोकतंत्र की आज जीत का जश्न का दिन है...तो हम एक नजर शहडोल  में जीते हुए प्रतिनिधियों के विवरण पर डालेंगे जो इस प्रकार से हैं:--























सभी जीते हुए  को बहुत-बहुत बधाईवह लोकतंत्र को सुनिश्चित और सुरक्षित रखेंगे ऐसा आश्वासन रखना चाहिए....

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...