रविवार, 3 दिसंबर 2023

भाजपा का प्रचंड बहुमत युद्ध और प्रेम में सब जायज है..... (त्रिलोकी नाथ)

शहडोल में


मतदान के बाद माफिया-तंत्र के बड़े हुए मनोबल के  परिणाम स्वरूप जो प्रतिबंधित 
खनिज रेत  खदान   बंदर बांट और पारदर्शी लूट काअं ततः परिणाम आया उसमें एक आर्मी के पूर्व जवान और पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की रात के 11:00हत्या कर दी इसमें कुछ कार्यवाही भी कराई है ,कुछ नाम मात्र के लोग पकड़े भी गए हैं किंतु बीते लंबे समय में स्थापित माफिया-तंत्र ,लोकतंत्र पर जिस बुरी तरह से हावी हो चुका था उसे लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई बड़ी कार्रवाई अभी तक होती नहीं दिखाई देती.....जबकि शहडोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गोद लिया हुआ क्षेत्र है तो क्या यह मान कर चलना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी जिस प्रचंड तरीके से चुनाव जीत कर ई है जिसका उसे भी अनुमान नहीं था...तो इस प्रकार की माफिया-तंत्र को हरी झंडी पूरी ताकत से काम करने की मिल गई है....? क्योंकि इसी सरकार में माफिया-तंत्र का  विकास हुआ है,इसलिए माफिया तंत्र की जीत हुई है या लोकतंत्र की इस पर हम सवाल नहीं खड़ा करेंगे ...? शहडोल क्षेत्र के संदर्भ में या फिर जीतने के बाद इस माफिया तंत्र पर मध्य प्रदेश का प्रचंड बहुमत से आया.. लोकतंत्र अपना दबाव बनाएगा ,पारदर्शी जांच करेगा...इस पर भी सवाल नहीं करेंगे...किसी अन्य दिन इस पर चर्चा करते रहेंगे...

..............................(त्रिलोकी नाथ).....................................

आज जीत का जश्न का दिन हैभारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली का... तो क्या मध्यप्रदेश की हत्याओं को हरी झंडी दे दी है...नहीं,भाजपा की इस प्रचंड जीत का  इस प्रकार से परिभाषित करना,लोकतंत्र को धोखा देना जैसा है....किंतु विकास का यह पैमाना,आदिवासी विशेष क्षेत्र की कड़वी सच्चाई है...जिस पर काम करना आने वाले मुख्यमंत्री के लिएपूरे मध्य प्रदेश में एक बड़ी चुनौती है.जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता भाजपा मुख्यालय से पुनः दोहराई है बहरहाल आज का दिन भाजपा के लिए जीत का दिन है..

 खासतौर से कांग्रेस के लिए यह एक कड़वी सच्चाई है. कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है....यह मायने नहीं रखता है युद्ध और प्रेम में की चुनाव में प्रचंड बहुमत कैसे आया...एक कवि की भाषामें समझाया जाए तो अगर गैलेक्सी में सैटेलाइट घूम रहा है तो इस बात परजांच करने का क्या फायदाकीवह किस प्रकार सेबनाया गया था...भाजपा चुनाव जीती है ,प्रचंड बहुमत से जीती है वह बधाई की पात्र है.लोकतंत्र का यही  आज  तकाजा है...लेकिन यह लोकतंत्र की बात है माफिया तंत्र में यह बात नहीं चलती ...जो प्रकट में है उसे लोकतंत्र की आज जीत का जश्न का दिन है...तो हम एक नजर शहडोल  में जीते हुए प्रतिनिधियों के विवरण पर डालेंगे जो इस प्रकार से हैं:--























सभी जीते हुए  को बहुत-बहुत बधाईवह लोकतंत्र को सुनिश्चित और सुरक्षित रखेंगे ऐसा आश्वासन रखना चाहिए....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...