शहडोल.
शुक्रवार को शहडोल शहर मेंशाम के वक्त अंबेडकर चौक के पास जब हैवी वाहन लाल बत्ती में नहीं रुका तो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही विवेकानंद तिवारी ने उसे जेल बिल्डिंग के पास पीछा करके पकड़ा। क्योंकि लाल बत्ती के अलावा वह नो एंट्री में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जा रहा था। बताया गया है हैवी वाहन ट्रक नंबर सीजी 09 जेएम 6775 बीज लोड था जैसे ही गाड़ी रुकी ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही नशे की हालत में मिले। और नशा स्तर इतना था कुछ ही देर में बात करते करते वह सो गया। ट्रैफिक पुलिस विवेकानंद तिवारी ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क करके संपूर्ण परिस्थिति की जानकारी दी और पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही में लग गई ।यह शुक्र की बात है कि आदतन सावधानी बरतने वाले ट्रैफिक पुलिस चर्चित चेहरा विवेकानंद तिवारी की वजह से शहडोल शहर में एक चलता फिरता यमदूत जो किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम नहीं दे पाया। और उनकी सतर्कता से कई लोगों की जान भी बच गई ऐसा कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि इस प्रकार हैवी नशे में ड्राइवर लोगों को कुचलते हुए गाड़ी चलाते जाते हैं अगर पुलिस विभाग विवेकानंद तिवारी सतर्क यातायात सिपाही हो शहर को सुरक्षित समझना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें