शनिवार, 13 मई 2023

कर्नाटक में भाजपा को तो दिल्ली में बृजभूषण को लगा झटका

आईओए ने शुक्रवार को एक पत्र जारी करके कहा कि डब्ल्यूएफआई की सभी प्रशासनिक, वित्तीय और नियामकीय भूमिकाएं अब तदर्थ समिति निभाएगी। पत्र में कहा गया है, उपरोक्त (आईओए के 12 मई, 2023 के आदेश) के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि कुश्ती के संचालन के लिए आईओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति राष्ट्रीय खेल महासंघ के सभी कामकाज और जिम्मेदारियों को निभाएगी।'
ज्ञातव्य की पीटी उषा जो अध्यक्ष हैं उन्होंने अपने बयान की जंतर मंतर में यौन प्रताड़ना के मामलों में सुनवाई नहीं होने से धरना प्रदर्शन कर रही महिला पर कहा था पहलवानों को अनुशासनहीनता धरना प्रदर्शन करके नहीं करना चाहिए उसके बाद भी निंदा का कारण बनी थी और बाद में स्वयं जंतर मंतर आकर पहलवानों से मिलने आई थी इसके बाद से ही रखने लगा की भारतीय ओलंपिक संघ के अंदर कुछ अलग घमासान चल रहा है जिसका परिणाम आज कर्नाटक चुनाव के परिणामों के साथ ही स्पष्ट रूप से खुलकर देखने को मिला कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में स्पष्ट रूप से कांग्रेश सत्ता में आ रही है।
 इसके कारण चाहे जो भी रहे हो किंतु नरेंद्र मोदी अमित शाह और उनकी पूरी टीम अपनी पूरी ताकत लगाकर भगवान बजरंगबली को भी मैदान में उतारने के बाद भी चुनाव नहीं जीत पाए  बजरंग दल को बजरंगबली से तुलना करना नरेंद्र मोदी के भाषण को लोगों ने नकार दिया है जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति के इर्द-गिर्द थी।
 बहरहाल शाम 7:00 बजे के आसपास ईसीआई निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा में परिणाम कुछ इस प्रकार से रहे।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...