सोमवार, 28 नवंबर 2022

शहडोल से सटे गांव लुटे

पन्ने और छंगू ने किया छलबाजी

मामला ग्रामसभा की बजाए

पहुंचा पुलिस दरबार में

आखिर कब जागरूक होंगे

पेसा एक्ट के हकदार

अगर यह मामला ग्राम सभा के जरिए निर्णायक मोड़ में पहुंचता तो शायद धोखाधड़ी करने वाले और शासकीय योजना बताकर राशि हडप कर जाने के सम्बन्ध में एक नई नजीर का निर्माण किंतु आदतन पुलिस के दरबार में ग्रामीणों को नए का सरोकार उसे अक्सर आशान्वित किए रहता है इसी क्रम में शहडोल के समीपस्थ ग्राम सिंदूरी चुनिया और खोल्हाड़ के निवासियों ने पुलिस से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है कि हम सभी प्रार्थीगण आदिवासी तथा दलित वर्ग है, सभी मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर जीवन यापन करते है। पन्ने पटेल निवासी सिंदुरी तथा छंन्गू विश्वकर्मा निवासी खोल्हाड इन दोनो ने हम सभी को शासकीय योजना बताकर षडयंत्र पूर्वक हम सभी प्रार्थीगण से योजना के नाम पर पाँच 1वर्ष में पैसा दोगुना हो जाने की बात बताते हुए हम सभी प्राथगण से छल पूर्वक पैसा जमा करा लिया दस्तावेज के नाम पर हमे कुछ पेपर देते हुए सारी जिम्मेदारी पैसे की सभी प्रार्थीगणों से पन्ने पटेल तथा छंन्गू विश्वकर्मा ने दोगुना पैसा वापस दिलाने का विश्वास दिलाया परंतु पाँच वर्ष पूर्ण हो जाने के उपरांत हम सभी अपने पैसे मागे तो पन्नेलाल तथा छन्गू विश्वकर्मा ने हमें जातिगत गाली देते बडी र्निल्लजता के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर हमें धमकी देने लगे हम पैसा वापस नहीं करेंगे जिसके पास शिकायत करनी हो कर लेना, हमारे दवारा जब भी पैसा.माँगा जाता है, तो सराब पीकर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है देखना होगा शहडोल पुलिस ग्रामीणों की कितनी मदद कर पाती है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...