असुरक्षित क्यों है बेटियां.....?
4 दिन से लापता किशोरी
की अर्धनग्न लाश कुएं मे मिली।
-गरीब परिवार को क्या न्याय मिलेगा..?
- सरपंच सहित ग्रामवासियों ने जताया आक्रोश
शहडोल। सूत्रों के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र ग्राम खांडा में गुमशुदा दर्ज एक नाबालिक किशोरी की लाश मिलने से ग्राम वसियों में आक्रोश बना हुआ है। दरशिला चौकी अंर्तगत ग्राम खांडा के रहने वाली चौदह वर्ष कि नाबालिक के बीते 4 दिनों से घर से लापता थी.. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में जाकर दर्ज कराई. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे ।
लेकिन बीते दिन घर से महज दो सौ मीटर दूरी पर मौजूद कुंये में किशोरी की अर्द्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है इस दुर्दांत घटना से समस्त ग्राम वासी आक्रोशित नज़र आ रहे है।
नाबालिक के साथ इस प्रकार की घटना से आक्रोशित परिजनों ने देर रात तक बीच सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन जताया और प्रशासन से मांग की कि निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को मौत के बदले मौत की सजा दी जाए।
वहीं गांव की सरपंच नें बताया कि बीते कुछ वर्षों
में गांव से इस तरह की छह घटनायें सामनें आ चुकी है
बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले को खंगालनें में जुटी है। घटनास्थल पर अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित होकर परिजनों को समझाइश दी की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा। वस्तु स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा की बच्ची के साथ क्या घटना घटी। प्रथम दृष्टया संगीन अपराधिक हालात के मद्देनजर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है जो पुलिस की देशभक्ति जनसेवा के मंत्र पर इसलिए धुंध डालती है क्योंकि गुमशुदा रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने सक्रियता आखिर क्यों नहीं दिखाई बेहतर होगा तत्काल संबंधित क्षेत्र अधिकारियों को हटाकर जिला स्तर से इस घटना की जांच टीम के जरिए जांच की जानी चाहिए। क्योंकि सरपंच ने स्वयं वीडियो में कहा है की 6 घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी हैं जो क्षेत्रीय पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया चिन्ह खड़ा करती है।
देखना होगा महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष पेसा एक्ट लागू होने की घोषणा के बाद सरपंच की खुले आम हो रही घटनाओं की स्वीकारोक्ति के पश्चात पुलिस वाह प्रशासन किस प्रकार से घटना को पारदर्शी न्याय दे पाता है एक अन्य खबर के अनुसार कांग्रेस के नेताओं ने परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें