बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

शहडोल जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर...

टिहकी मे सूअरों में 

अफ्रीकन स्वाइन फीवर

 रोग की पुष्टि पर ग्राम टिहकी मे टास्क फोर्स गठित

शहडोल 19 अक्टूबर 2022- शहडोल जिले के ग्राम टिकरी में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोक की पुष्टि की गई है इस पर कलेक्टर शहडोल ने सतर्कता बरतते हुए टास्क फोर्स का गठन किया है ताकि रोग पर पर्याप्त निगरानी व नियंत्रण रखा जा सके

रोग पुष्टि पर टास्क फोर्स के गठन 

जारी आदेश में उक्त क्षेत्र के सुकर पलको के आश्रय स्थलों को इपिक्स सेंटर घोषित करते हुए इन स्थलों के 1 किलोमीटर की परिधि को इफेक्टेड जोन घोषित किया गया है। साथ ही उपरोक्त इफेक्टेड ग्राम आसपास की 9 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।

    टास्क फोर्स में पशुपालन विभाग के डॉक्टर साकेत मिश्रा पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी मोबाइल नंबर 9826610708, डॉ. राजेष दिवान पशु चिकित्सा सहायक सल्यज्ञ मोबाइल नंबर 7074343367  रमेष तिवारी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मोबाइल नंबर 9630181537  आरएस नेताम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्रीमती माया कोल सरपंच मोबाइल नंबर 9753273102,

विद्याभूषण तिवारी सचिव मोबाइल नंबर 8878725516,  प्रदीप तिवारी पटवारी मोबाइल नंबर 9179107679,  मोहन पडवार एएसआई थाना ब्यौहारी मोबाइल नम्बर 7999685395, विद्याभूषण मिश्रा एसडीओ वन मोबाइल नम्बर 9424794403 को नामांकित किया है। टास्क फोर्स के उक्त अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपा गया है। इस कार्य हेतु कलेक्टर ने टास्क फोर्स के सदस्य भी नामांकित किए हैं जिनमें सहायक पषु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ0 दीपा सिंह मोबाइल नम्बर 992660418,  दीपेष गौतम मोबाइल नम्बर 8085266870, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी  उमाभॉन सिंह मोबाइल नम्बर 7415840836, राकेष यादव  भृत्य मोबाइल नम्बर 9424335103, बीट गार्ड घोरसा मोबाइल नम्बर 6261580455 सरपंच श्रीमती माया कोल मोबाइल न. 9753273102, विद्याभूषण तिवारी सचिव मोबाइल नंबर 8878725516,  प्रदीप तिवारी पटवारी मोबाइल नंबर 9179107679 के नाम शामिल हैं जिन्हें कलेक्टर ने अलग अलग दायित्व पर हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...