बदलाव की बयार को
नहीं रोक पाई भाजपा
कांग्रेस के घनश्याम बने
नगर पालिका अध्यक्ष
वर्तमान लोकतंत्र के दौर में राजनीति एक इंडस्ट्री है और चुनाव से निकलने वाला प्रतिफल उसका प्रोडक्ट है। इस तरह 39 वार्ड के 39 पार्षदों में से भाजपा की 18 पार्षदों वाली शहडोल नगरपालिका अगर ज्यादा संख्या में हैं और कॉन्ग्रेस 12 पार्षद कम संख्या में होने के बाद भी अपनी साम दाम दंड भेद की ताकत से वह अपना अध्यक्ष बना लेते है तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए। क्योंकि धनपुरी में यह आश्चर्य संभव हो चुका है। और धनपुरी में जो अपना मान-सम्मान कांग्रेसमें खोया था संभाग मुख्यालय शहडोल कि सहडोल नगरपालिका में ब्याज सहित वसूल लिया। क्योंकि सिर्फ दो पार्षद का जुगाड़ न कर पाने से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष का रुतबा खो दिया और कांग्रेस पार्टी ने 12 पार्षद से 9 पार्षद जुगाड़ के एकत्र कर लिए और 21 मत पाकर घनश्याम जायसवा
ल को अध्यक्ष बना दिया यानी भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा कर और सत्ता के मद में इतनी अंधकार में रही कि उसे 2 पार्षद भी नहीं मिले कि वह अध्यक्ष बना लेती ।
नगर पालिका अध्यक्ष पद में कांग्रेस के घनष्याम जायसवाल एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रवीण शर्मा (डोली)
कथित तौर पर 22 मत पाकर निर्वाचित घोषित किये गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, निर्वाचन कार्यालय के सुपरवाइजर एमएल रैकवार,निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Bahut bahut badhai
जवाब देंहटाएं