सोमवार, 8 अगस्त 2022

पंचायती पंचायत में पंचायत ही पंचायत

जिला पंचायत सदस्य ने शपथ समारोह का का बहिष्कार

  भाजपा करण  से

हटकर लिया शपथ


शहडोल संभाग में भाजपा पंचायती राज व्यवस्था को अपना रंग देने में लगी है जिसके परिणाम स्वरूप किसी भी परिस्थिति में उसका भाजपाई करण करना लक्ष्य बन गया लगता है जिसकी एक झलक उमरिया जिले के कलेक्टर के ऊपर चुनाव में किए गए पक्षपात को लेकर गर्म हो गई थी जिसमें अंततः उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी ।अब वैसा तो नहीं किंतु  चुनाव जीतकर आई अंजू रैदास ने शहडोल जिला पंचायत का भाजपा करण किए जाने पर नाराजगी जताई है। जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के भाजपा मयी शपथ समारोह का किया बहिष्कार । और जिला पंचायत सीईओ ने दिलाई जिला पंचायत कार्यालय में अलग से शपथ ली।

 शहडोल जिला पंचायत सदस्य अंजू गौतम रैदास के अनुसार उन्हे यह बताया गया था कि जिला पंचायत कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे से शपथ समारोह होगा। किंतु यहां आने पर पता चला कि माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा यह कार्यक्रम मानस भवन में दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा वहां पर भी लगभग 2 घंटे विलंब से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम को भाजपा पदाधिकारियों से रंगा चंगा देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह कार्यक्रम पंचायत का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम है।

 इसे देखकर मुझे अत्यंत दुख हुआ कि  जो संस्था राजनीतिक दलों से मुक्त रखी गई है वहां पर भी भाजपा का हस्तक्षेप है मेरे द्वारा निर्वाचित होते समय स्पष्ट कहा गया था  कि मैं किसी राजनीतिक दल की नहीं हूं और इसलिए किसी राजनीतिक मंच से शपथ लेना जनता के साथ धोखा कहलाता मेरे द्वारा जिला पंचायत में जिला पंचायत सीईओ से शपथ ली गई ताकि  जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करने और अपने संकलपो पर कायम रह सकू । अभी तो यह आगाज है अंदाज लगाना सहज होगा की पंचायती व्यवस्था में पंचायत जमकर होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...