साष्टांग होने पर
स्वामी जी ने
सरकार पर किया
बड़ा हमला
अपने हिसाब से हिंदुत्व के बड़े पैरोकार रहे भारतीय अर्थव्यवस्था को देखने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया।
उन्होंने कहा कि कतर जैसे छोटे राष्ट्र के सामने भी भारत साष्टांग किया है। वे भाजपा प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के तथाकथित विवादित पैगंबर मोहम्मद पर अपने दिए गए बयान के बाद इस्लामिक राष्ट्रों में एक कतर के द्वारा भारत से माफी मांगे जाने की बात पर अपनी टिप्पणी की
है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के अनुसार यह भारत की विदेश नीति का बड़ी कमी है। श्री स्वामी अपनी ही सरकार पर बड़ी खामी पाए जाने पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं
वास्तव में नूपुर शर्मा ने टीवी टाइम्स नाउ की एक बहस में बहस करने वाले एक व्यक्ति के जवाब में पैगंबर मोहम्मद पर तार्किक किंतु अभद्र टिप्पणी की थी। जो पैगंबर मोहम्मद साहब को चाहने वालों के यह आहत करने वाली थी। बाद में बहस को आगे बढ़ाते हुए एक सोशल मीडिया कार ने इसे वायरल करने में विश्वव्यापी बनाने में मुसलमानी भावनाओं का जमकर इस्तेमाल किया। बात अंतरराष्ट्रीय स्तर हो जाने पर इस्लामिक राष्ट्र इसे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता की कही गई बात को भारत शासन की बात के रूप में देखा जो पूर्णता गलत है ।बावजूद इसके उन्होंने भारत सरकार के आलोचना की और माफी मांगने की भी बात कही।
है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के अनुसार यह भारत की विदेश नीति का बड़ी कमी है। श्री स्वामी अपनी ही सरकार पर बड़ी खामी पाए जाने पर अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं
वास्तव में नूपुर शर्मा ने टीवी टाइम्स नाउ की एक बहस में बहस करने वाले एक व्यक्ति के जवाब में पैगंबर मोहम्मद पर तार्किक किंतु अभद्र टिप्पणी की थी। जो पैगंबर मोहम्मद साहब को चाहने वालों के यह आहत करने वाली थी। बाद में बहस को आगे बढ़ाते हुए एक सोशल मीडिया कार ने इसे वायरल करने में विश्वव्यापी बनाने में मुसलमानी भावनाओं का जमकर इस्तेमाल किया। बात अंतरराष्ट्रीय स्तर हो जाने पर इस्लामिक राष्ट्र इसे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता की कही गई बात को भारत शासन की बात के रूप में देखा जो पूर्णता गलत है ।बावजूद इसके उन्होंने भारत सरकार के आलोचना की और माफी मांगने की भी बात कही।
हालांकि सत्ताधारी भाजपा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अपनी किरकिरी होते देख कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की किंतु भाजपा संगठन ने अपने प्रवक्ता नूपुर को निलंबित कर दिया।
डॉक्टर स्वामी किसी पार्टी के प्रवक्ता की कही बात को भारत शासन की कहीं भाग के रूप में देखे जाने की नीति को शासन की स्वीकार्यता के रूप में प्रस्तुत किए जाने पर विदेश नीति की आलोचना की है।
बहरहाल बात जो भी हो इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा कहा गया लोक कहावत था। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी नीतियों से विश्व बिरादरी के सामने जो अपमान कराया है उससे यह बात सिद्ध हो गई है कि भाजपा ही भारत है और भारत ही भाजपा है
इसी बात से डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी नाराज हैं और उन्होंने भाजपा कि मोदी सरकार को विदेश नीति में फेल हो जाने पर आलोचना की है
यह अलग बात है यह भी एक नीति हो जो भारत में बहुमुखी तेरे से ढेर सारी समस्याओं विशेषकर कश्मीर की पंडितों की पलायन की समस्या के साथ बढ़ती गरीबी बेरोजगारी महंगाई और निजी करण जैसी समस्याओं के बीच में बहुमुखी भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने का अंतरराष्ट्रीय करण भी एक नीति हो ।
जो भी हो अभी गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कहना भी निरर्थक हो रहा है कि उन्होंने पिछले 8 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसके कारण भारत का सिर दुनिया में झुक जाए। शायद इसी से नाराज डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने इसीलिए विदेश नीति पर किया है बड़ा हमला । (त्रिलोकीनाथ)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें