शुक्रवार, 17 जून 2022

संकट पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का

उमरिया के स्कूल में 

निरीक्षण करने पहुंचा

भालू मास्टर

शिक्षक लोकतंत्र में लोगो को आदमी बनाने के लिए चुनाव की व्यवस्था में लगे हैं ऐसे में स्कूल लगभग बंद ही हो जाते हैं । जब खनिज अधिकारी और वन विभाग का अमला रेत माफिया खनिज माफिया के साथ मिलकर अंदर जंगलों में अवैध खनन उत्खनन कर जंगल की शांति खत्म करने लगते हैं और आदमी तो राजनीति के धुंध में जानवर बनता जा रहा है, इस चक्कर में अब जानवर स्कूल की तरफ आ रहे हैं शायद वह आदमी बन सकें... आदमियों को बता सकें कि जीवन की संभावना अभी भी जिंदा है ।


अब इसे व्यंग कहें अथवा हकीकत जानवर आदमियों के  जैवविविधता पर्यावरण के प्रति संवेदनहीनता व वन परिस्थितियों की अतिक्रमण से परेशान होकर गांव और शहर की तरफ आ रहे हैं। बताया जाता है उमरिया जिले के पाली कि एक स्कूल में भालू कुछ इस तरह से घूमता देखा गया जो विद्यार्थियों के लिए कभी भी खतरनाक हो सकता है क्या इसकी भी पढ़ाई हमारा शिक्षक समाज दे पा रहा है यह बड़ी चुनौती है ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...