शनिवार, 18 जून 2022

मामला स्थानीय निकाय चुनाव में तकनीकी त्रुटि.क...?

 तो सुनीता त्रिपाठी सचिव नाम दाखिल हो रहे हैं नगर पालिका धनपुरी अथवा बकहो में चुनावी शपथ पत्र ....?

                                    ( त्रिलोकीनाथ )

जिस तरह स्थानीय निर्वाचन के चुनाव में नगर पालिका धनपुरी अथवा बकहो में प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र दाखिल किए जा रहे हैं उससे अब एक


भ्रम यह भी पैदा हो रहा है कि क्या प्रदेश की  सचिव सुनीता त्रिपाठी नगर पालिका में चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का शपथ पत्र दे रही हैं...?

 दिए जा रहे शपथ पत्रों में हालांकि हस्ताक्षर और विवरण अन्य लोगों का है किंतु ज्यादातर प्रत्याशी  शपथ पत्रों में सुनीता त्रिपाठी का नाम का उल्लेख कर रहे हैं।


ऐसे में  निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी हो जाती है कि वे इस प्रकार के दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों पर क्या निर्णय लेते हैं..?अथवा उनकी उम्मीदवारी को हरी झंडी देते हैं । हालांकि यह एक तकनीकी त्रुटि मात्र कही जा सकती है जिस पर उम्मीदवार शपथ पूर्ण तरीके से सुनीता त्रिपाठी के हवाले से शपथ देने का उल्लेख कर रहे हैं।

 किंतु एक शपथ आयुक्त के अनुसार इस आशय का शपथ देना संदेश  श्रेणी में आता है फिर सुनीता त्रिपाठी अपर सचिव क्योंकि धनपुरी नगरपालिका परिषद अथवा बकोहो नगर  परिषद में उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल नहीं कर रही हैं ऐसे में उनके नाम का उल्लेख किया जाना कदापि उचित नहीं है ।यह एक त्रुटि पूर्ण शपथ है


।तो सवाल उठता है कि क्या जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे शपथ पत्र पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों को किसी दबाव के तहत स्वीकार करेंगे अथवा स्वविवेक से वे इसे हरी झंडी दे देंगे ...?,यह संबंधित निर्वाचन अधिकारी की योग्यता के अनुरूप तय होगा।

 तो देखना होगा की तमाम प्रतियोगी उम्मीदवार भी क्या ऐसे शपथ पत्रों पर अपनी सहमति देते हुए स्कूटनी के दौरान मौन साधे रहेंगे या फिर आपत्ति करेंगे...? अगर आपत्तियां आती हैं तो उनका निराकरण यदि उम्मीदवार के विरोध में जाता है तो कई उम्मीदवार एक झटके में चुनाव से दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिए जाएंगे और 5 साल पकोड़े तलने के रोजगार से महरूम हो जाएंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...