शुक्रवार, 27 मई 2022

पंचायती मतपत्र होंगे रंग-बिरंगे

पंचायत निर्वाचन के लिए


मतपत्रों के रंग निर्धारित

शहडोल 27 मई 2022- आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। 

पंच पद के लिए सफेद

सरपंच के लिए नीला, 

जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला 

और जिला पंचायत सदस्य

 के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

        गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा। जिसका रूपरेखा इस प्रकार से होगा











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...