रविवार, 22 मई 2022

फील गुड. अच्छे दिन आ ही गए (त्रिलोकीनाथ)

 अंततः .......

अच्छे दिन 

  आ ही गए...

                                      ( त्रिलोकीनाथ )

 पल दो पल के लिए

 कोई हमें प्यार कर ले ..

 झूठा ही सही........

   इस गाने के बोल मोदी सरकार की 7 साल की कार्यप्रणाली में जनता नुमा महबूबा की बड़ी चाहत है , क्योंकि कल ₹50 तक पेट्रोल की कीमत आगे बढ़ा देने के बाद 8-9 रुपए की जो घर वापसी की है उससे यह तो लगता है कि 2014 के बाद जो इस देश को आजादी मिली थी तो देशवासियों को उसमें अच्छे दिन कल पहली बार ही आए  थे ।

अब कितने अच्छे दिन रहेंगे... यह कहना थोड़ा सा दिल को झूठी तसल्ली देने के बराबर होगा। क्योंकि सरकार तभी कोई ऐसे अच्छे काम करती है जब उसे दो कदम पीछे चल कर लंबी छलांग लगानी होती है। अब तक के अनुभव से तो यही जनता जनार्दन के हिस्से में आया।

 तो कल अच्छे दिन की पहली फील-गुड हुई फील-गुड के जनक लालकृष्ण आडवाणी भी इस अच्छे दिन के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी और जितने भी उनके आर एस एस के अवतारी पुरुष हैं उनका आभार प्रकट करना चाहिए चाहे फिर वो दो पल का ही क्यों ना हो।

तो जान ले कि कल क्या हुआ कल गैस सिलेंडर पर 200 रुपये, डीजल 6 रुपये और पेट्रोल 8 रुपये की कटौती की गई है. पटनाः महंगाई की मार झेल रहे देश के लोगों को लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी आई है. पेट्रोलडीजल और रसोई गैस के दामों में कमी करने के लिए सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी को घटाने का फैसला लिया गया है.। अब यह अलग बात है गैस सिलेंडर उज्जवला वालों के लिए ₹200 घटाएं गए हैं आम सब्सिडी वालों के लिए शायद अभी गुंजाइश नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...