छात्रों को यूक्रेन से निकालने भारत सरकार
फेलियर रही -डॉक्टर तोगड़िया
मैं होता तो अयोध्या मंदिर पर गलत नहीं होने देता
शहडोल । वर्तमान सरकार की नीव की ईट रहे कभी कट्टर हिंदुत्व का तूफान लाने वाले अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के चेहरा प्रवीण भाई तोगड़िया ने शहडोल में पत्रकार वार्ता में कहा नरेंद्र मोदी मेरे बड़े भाई हैं उन्हें ज्यादा ज्ञान होगा इसलिए उन्होंने भारत से बाहर पढ़ रहे मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है डॉक्टर तोगड़िया ने बताया कि भारत में 45000 मेडिकल की सीटें हैं जबकि भारत से बाहर चिकित्सा शिक्षा के लिए 70000 बच्चे जाते हैं
यह कैसा विकास है इसके पूर्व डॉक्टर तोगड़िया ने कहा उन्होंने कहा यह भारत सरकार का फेलियर है। यह पूछे जाने पर के डॉक्टर तोगड़िया संकल्पना के अनुसार क्या अयोध्या का राम मंदिर बन रहा है जिस पर बाजारवाद हावी है और भ्रष्टाचार की खुलकर चर्चा हो रही है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि यदि मैं वहां होता तो यह गलत नहीं होने देता उन्होंने प्रश्न किया कि एक ही वक्त पर दो करोड़ का जमीन का सौदा ₹18 करोड़ में कैसे हो जाता है उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जमीन को बेचने का अधिकार किसे है लेकिन यह सब हो रहा है यह बहुत दुखद है। इसके पूर्व डॉक्टर तोगड़िया ने आमजन को संबोधित कर कहा हमारे लिए हिंदू राष्ट्र सर्वोपरि है। ।
जागृत हिंदू....सुरक्षित हिंदू....समृद्ध हिंदू.
उन्होंने कहा हमारा एक ही उद्देश्य है की हर हिंदू परिवार सुरक्षित,समृद्ध और जागृत हो। साथ ही उन्होंने कहा की प्रत्येक हिंदू को शस्त्र,शास्त्र,व्यायाम को अनिवार्य रूप से लागू करनी चाहिए ,साथ ही प्रत्येक हिंदू परिवार से किसी न किसी व्यक्ति को कोशिश सेना या पुलिस ने भर्ती होने की भी करनी चाहिए।
हिंदू की हेल्पलाइन की भी दी जानकारी.....
अपने वक्तव्य तोगड़िया ने कहा की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् ने हिंदू हेल्पलाइन भी जारी की है जिसमें किसी भी हिंदू परिवार को मुख्यतः दो सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं जिनमें स्वास्थ्य के साथ साथ उचित कानूनी सहायता निशुल्क उपलब्ध है।
अपने शहडोल प्रवास के दौरान डॉ. तोगड़िया पत्रकारों से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में फसें हुए भारतीय छात्रों को लेकर चिंता व्यक्त की वा अपने विचार साझा किए साथ ही उन्होंने वीहिप से अपने रिश्तों को लेकर कहा की पुरानी बातों को याद करने से कोई फायदा नहीं है साथ ही उन्होंने कहा की हम कपड़े सार्वजनिक रूप से नहीं धोते।
पहुंचे राजाबाग दिवंगत दंपत्ति को दी श्रद्धांजलि....
अपने शहडोल प्रवास के दौरान श्री तोगड़िया शहडोल राजबाग भी पहुंचे आपको बता दें की राजबाग शहडोल दिवंगत सीडीएस विपिन रावत की ससुराल है। राजबाग पहुंच कर उन्होंने दिवंगत दंपत्ति को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साथ बिताए हुए स्वर्णिम पलों को याद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें