मंगलवार, 15 मार्च 2022

फील गुड....

 कलेक्टर वैद्य ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण, 

करेंगी, तालाबों का इलाज..?

शहडोल 15.3.22 - हालांकि यह होली समाचार नहीं है इसलिए भी कि यह प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आया हुआ अधिकृत समाचार है इसलिए इस पर विश्वास करना ही चाहिए की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सोमवार को जिला मुख्यालय के पांडवनगर के पॉलिटेक्निक के पास का तालाब जेल भवन के बगल में


डॉ.राजेंद्र सिंह के पीछे का तालाब , मोहनराम तालाब, पौंनाग तालाब सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने कहा कि तालाबों की बेहतर साफ सफाई, तालाबों के चारो ओर बाउंड्री वॉल, मंदिरों में रंगाई-पुताई सुनिश्चित कर तालाबों को सुसज्जित कराने एवं आकर्षक लुक प्रदान कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए।

 कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के पंचायती मंदिर तिराहे के पास


व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उसे तत्काल हटवाने की कार्यवाही  नगरपालिका के अमले से कराई गई। 

      कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने दुकानदारों को फूल देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा कलेक्टर ने लोगों को बताया कि खुले में कचरा फेंकने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीला एवं सूखा कचरा को कचरा वाहन में ही डालें ताकि शहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए शहर वासियों को सहयोग करना होगा तभी हम अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश वैष्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य उपस्थित थें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...