शहडोल संभाग के अतिक्रमण, रेत, माफिया, राजस्व बढ़ोतरी
और रोजगार पर हुई समीक्षा
शहडोल 12 मार्च 2022- जिन गांव में रोजगार की आवश्यकता है वहां पर प्राथमिकता के साथ पेयजल सहित अन्य रोजगारोन्मुखी विकास कार्य प्रारंभ कराएं जिससे जिले के लोग रोजगार हेतु अन्यत्र न जाए और उन्हें गांव में ही रोजगार मिल सकें। इसी तरह मिलावटखोरों के विरूद्व संभाग में की जा रही कार्यवाहियों को गति दे जिससे कालाबाजारी रोकी जा सकें। उक्त निर्देश कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संभागीय अधिकारियों की बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिए।
बैठक में जिला बदर के प्रकरणों, अतिक्रमण हटाने के कार्यों, खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाहियां तथा अवैध रेत परिवहन की समीक्षा की गई। साथ ही मुआवजें की राशि वितरण में सावधानियांे के साथ मुआवजा वितरण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मुआवजा की अधिक राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को चिटफंड कम्पनियों सहित अन्य निजी निवेशकों से सतर्क रहने की समझाइश भी दें ताकि वे ठगी के शिकार न हो सकें। बैठक में लोक सेवा प्रदाय गांरटी, सीएम हेल्पलाइन पीएम आवास, जल प्रदाय, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा है कि निःशुल्क राशन वितरण एवं राशन वितरण केन्द्रों से राशन प्रदाय योजना में गड़बडी करने वालों को बक्षा नही जाएगां उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा खाद्यान्न वितरण केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग भी की जाए।
बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उत्तर एवं दक्षिण वन मंडलाधिकारी, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीशा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें