गुरुवार, 10 मार्च 2022

मछलियां करेंगी तालाब की सफाई: दावा

ग्रासकार्क मछलियां से


गंदे तालाबो की होगी  सफाई: दावा

नगर के तालाबों का होगा निर्मल नीर

शहडोल 10 मार्च 22- नगर एवं नगर तालाबों का संरक्षण एवं संवर्धन तथा  साफ-सफाई का कार्य एक अभियान के रूप से चलाया जा रहा हैै। सहायक संचालक मत्स्य  शिवेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी दी है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में नगर के 12 तालाबों  के पानी में गंदगी हटाने एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए मत्स्य विभाग द्वारा तालाबों में ग्रासकार्क मछली की 15000 बीज डाले गए है। ग्रासकार्क मछली तालाबों के गाद, कीट, काई इत्यादि चीजों को खाकर तालाब के पानी को स्वच्छ बनाने में सहायक होती है तथा यह मछली बड़ी होने पर हितग्राहियों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि नगर के 12 तालाबों को 10 वर्ष की लीज देने की कार्यवाही जारी है इस हितग्राहियों के 15 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं तथा पात्र हितग्राही को शीघ्र ही तालाबों को लीज पर दिया जाएगा। जिससे हितग्राही मछलियों का उत्पादन कर बाजार में विक्रय कर अपनी आर्थिक स्थित भी सुदृढ़ कर सकेंगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...