शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

भंडारण में नाली नहीं

 धान भंडारण केंद्र में 

अव्यवस्था पर 


नाराज  कलेक्टर

शहडोल 5 फरवरी 2021- जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने धान उपार्जन केंद्र मऊ एवं किसान सेवा केंद्र मऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र मऊ में जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं धान के उचित रखरखाव नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द विधिवत नाली निर्माण तथा धान का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने धान को शीघ्रता से त्रिपाल से ढकने तथा उपार्जन केंद्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में अव्यवस्थित रखी हुई धान को सही तरीके से रखने हेतु सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही तहसीलदार को समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर 2 दिन में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। 

किसान सेवा केंद्र मऊ के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान से भरे हुए ट्रक को खाली ना करवाए जाने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टैक में धान कम होने और परिवहन कर स्टैक को पूर्ण कराकर लगवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ब्यौहारी  अभयानंद शर्मा, लोकसेवा प्रबंधक अवनीश दुबे सहित सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...