सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

सरकारी विज्ञापन में 30% भुगतान जमीनी पत्रकारों को हो

 

राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर भारत सरकार का कदम बिल्कुल सही :अतुल अंजान

जमीनी पत्रकारों को सरकारी विज्ञापन भुगतान में 30% डायरेक्ट बेनिफिट के तहत दिया जाना चाहिए।

शहडोल ।संयुक्त राष्ट्र मे यूक्रेन मामले पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय हितों के दृष्टिकोण में जो निर्णय लिया है वह देश काल परिस्थिति के हिसाब से ठीक है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत के  सैनिकसमान के 65 परसेंट आपूर्ति और रूस करता है इसलिए वैदेशिकनीति में तटस्तथा सही कदम है।

 कम्युनिस्ट के बड़े नेता अतुल अंजान आज शहडोल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। शहडोल में चल रहे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के राज्य स्तर सम्मेलन में भाग लेने आए श्री अंजान ने कहा कॉन्ग्रेस ट्विटर की लड़ाई लड़ती है ।उन्होंने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय पर टिप्पणी करते हुए कहा उन्हें अपना नाम बदलकर दिग्विजय की बजाए रणछोड़ कर देना चाहिए। जिस तरह उन्होंने भाजपा के हवाले प्रदेश को कर दिया है। विरोधियों पर पड़े हुए छापों पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापम घोटाले पर क्या हुआ आज कोई चर्चा नहीं करता.? 10 एकड़ जमीन आदिवासियों को देने पर भाजपा क्या कर रही ..?



उन्होंने लव जिहाद पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने लव जिहाद  पर कानून बनाया है लेकिन क्या उनका यह कानून भाजपा के मुख्तार नकवी, शहनाज़ हुसैन, लालकृष्ण आडवाणी अथवा अशोक सिंघल आदि पर लागू होता है....?  अतुल अंजान भाजपा पर गांधी के बेजा इस्तेमाल करने की बात कही है। 

भाजपा की उन्होंने कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटने पर गंभीर चिंता प्रकट की। विशेषकर पत्रकारिता से जुड़े क्षेत्रीय व जिला स्तर के जमीनी पत्रकारों के संबंध में कहा सरकारी विज्ञापन में प्रिंट मीडिया को जो विज्ञापन मिलता है उसका 30% राशि सीधे जिला स्तर पर डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत देना चाहिए अन्यथा हम क्रोनी-केपीटलिज्म की व्यवस्था को ही बढ़ावा दे रहे हैं। लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है। उन्होंने चिंता जताई पत्रकारिता लोकतंत्र का प्रहरी है ।उन्होंने कहा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बड़ी संख्या में उद्योगपतियों के नियंत्रण में चल रहा है। यह संयोग है कि आज ही पत्रकार कल्याण परिषद का सम्मेलन होटल ओएसिस में संपन्न हो रहा था जहां पर पत्रकारों को सीधे लाभ देने की बात पर लंबी चर्चा हुई व साथी पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाए जाने के बारे में कानून सरल करने पर भी सहमति दिखी।

आज की पत्रकार वार्ता में कामरेड हरिद्वार सिंह में राज्य स्तर कम्युनिस्ट पार्टी सम्मेलन की उपलब्धियां बताएं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...