शनिवार, 8 जनवरी 2022

चुनाव व महामारी होंगे चरम पर...

होगा ऐतिहासिक चुनाव

विधानसभा चुनाव और कोरोना महामारी दोनों होंगे चरम पर.......

(त्रिलोकीनाथ)

जी हां ,दुनिया में भारत का यह चुनाव अपने आप में भयानक रोमांचकारी होने वाला है, जब भारतीय लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए कोरोना 19महामारी की जीतेगी या फिर लोकतंत्र जीतेगा...; इस पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया इन दोनों का संघर्ष देखेगी । क्योंकि ना तो भारतीय लोकतंत्र पीछे हटने वाला है और ना ही कोरोनावायरस ....  । 

इस तरह यह चुनाव दुनिया का सबसे रोमांचकारी दिन भी


बंनने वाला होगा जब 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों पर मतदान होगा और 15 फरवरी को कोविड-19 महामारी अपने चरम पर होगी।

 हालांकि इसकी एक झलक नेताओं की लाखों की भीड़ के बीच में रिहर्सल की तरह तब तक राजनेताओं ने प्रयोग किया है जब तक चुनाव आयोग ने रैली, जुलूस और तमाम प्रकार की भीड़ वाली आशंकाओं पर प्रतिबंध नहीं लगा दिया। बहरहाल तमाम प्रकार की महंगाई बेरोजगारी बेकारी सांप्रदायिकता आदि अनेक प्रकार की घोषित अघोषित समस्याओं के बीच हमारे नागरिक एक तरफ "धार्मिक व सांप्रदायिक "ध्रुवीकरण के बीच में मतदान करेंगे तो पंजाब में "मैं जिंदा लौट आया "का इवेंट कितना ध्रुवीकरण करेगा.... इसका निष्कर्ष 10 मार्च को मतदान पेटी से निकले जनता जनार्दन के वोट से सुनिश्चित होगा। लेकिन अगर कोविड-19 ने अपना कहर विपरीत दिशा में लहरा दिया तो सब कुछ ध्वस्त होने की कगार पर चला जाएगा। ईश्वर ना करें जिस माहौल में राष्ट्रीय सरकार की काल्पनिक मिथक का राज्य सरकार के रूप में प्रायोगिक-प्रयोग होने चाहिए वहां पर हम रोमांचकारी लोकतांत्रिक देश का नजारा देखेंगे....। तो देखते हैं 10 मार्च तक क्या होता है ..?

क्योंकि यही होगा नए भारत का

प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम ...शुभम मंगलम।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं-4..."//22अरब की घूसखोरी चर्चित होने पर केन्या सरकार ने अदाणी का अनुबंध रद्द किया; शहडोल में अंबानी ने अनुबंध ही नहीं किया तो फिर भ्रष्टाचार कैसा....? - ( त्रिलोकी नाथ )

  उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाय...