लो आ गए आदेश....
कोरोना एहतियात का
पालन करें..
राज्य शासन ने आज निर्देश जारी कर कोविड-19 के खतरों से आगाह करते हुए एहतियात बरतने की बात कही है....
कोरोनावायरस एक्सप्रेस पर सवार होकर तीसरी लहर में आने वाली खतरनाक स्थितियों से जनमानस से यही अपेक्षा है कि अपने जीवन का सुरक्षा के लिए आप ही जिम्मेदार हैं... इसलिए हर पल सतर्क रहें... और कम से कम कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क पहनना , घर से बाहर निकलने की पहली शर्त को फैशन की तरह स्वीकार कर ले। आज के नेताओं की चुनाव रैली यह लोकतंत्र का धोखा है आमजनता की आत्महत्या का संदेश भी ।
इसलिए खुद की सुरक्षा प्रमुखतः जिम्मेदारी के अंदाज में कोविड-19 से लहर का शिकार ना बनेंगे ...ऐसी पूर्ण आशा है। यानी सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें