सोमवार, 17 जनवरी 2022

व्योहारी में दलित युवा वेद षड्यंत्र में फंसा...?

 क्या पुलिस की वजह से


शिक्षित दलित अपराधी

बनने की कगार पर है..?

यदि शिक्षित युवा वेद प्रजापति की बातें समझी जाएं तो शहडोल जिले का व्योहारी के पपौंध थाने में दलित वर्ग से आने वाले पढ़े लिखे वेद प्रजापति को पपौंध की पुलिस से इस बात का खतरा है कि उसकी नौकरी में वह अपराधी होने का दाग लगाना चाहती है। इस बात के सबूत


उसने पुलिस अधीक्षक शहडोल को देते हुए अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहा कि वास्तव में किस प्रकार से कोई पुलिस कर्मचारी पक्षपात करते हुए वेद प्रजापति का भविष्य बर्बाद करने पर तुला हुआ है। सरकारी पुलिस रिकॉर्ड में उसे अपराधी बनाकर उसका भविष्य खराब कर सकता है।

क्योंकि वह अन्याय के विरुद्ध न्याय के लिए अलग-अलग जगह अपनी लड़ाई लड़ता है ।कानून का पालन करते हुए संभावित अपराधियों से बचता हुआ पुलिस थाने में दोषी व्यक्तियों को ले जाकर उनके अपराधों की कहानी बताता है ।

ऐसी एक कहानी में उसने उस घटना का जिक्र किया कि जहां रास्ते पर अवरोध करने वाले नशे मे चूर एक युवा को वह थाना पपौंध ले गया जहां उसकी बातें लिखी नहीं गई और दूसरे दिन उल्टा उसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर दी। इस आशय की शिकायत अपने विधायक शरद कोल को भी उसने दर्ज कराई तो उसे चेतावनी दी गयी कि अगर राजनीति के लोगों को बीच में लाओगे तो उल्टा फंस जाओगे। क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति के अनुसार क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पुलिस का हिस्सा जाता है और उस पर कोई भी अगर बाधक होता है तो पुलिस उसे परेशान करती है। इस प्रकार पपौंध थाना शांति और व्यवस्था का अपना पैमाना चला रहा है। अब सब स्थिति को समझ कर शिक्षित युवा वेद प्रकाश चल रही शांति व्यवस्था में की गई अपनी गलती से भयभीत है। उसे डर है कि स्थानीय पुलिस उसकी चरित्र प्रमाण पत्र को खराब करने के लिए उसे अपराधी बना सकते हैं ताकि वह रोजगार ना पा सके। देखना होगा कि दलित क्षेत्र से आने वाले युवाओं को क्या इसी प्रकार से अपराधी बनाया जाता है...? इस बात का आक्रोश लेकर वेद प्रजापति एसपी अवधेश गोस्वामी से अपनी शिकायत की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...