सोमवार, 17 जनवरी 2022

टीका लगाना अनिवार्य नहीं..?

 


बातें...

 जो समझ में 

नहीं आती।

आज समाचार पत्र में जो प्रकाशन हुआ है उसे लेकर भ्रम की स्थिति बन जाती है कि सरकार जो करती है और सरकार जो बताती है उस में अंतर क्यों होता है...?


 इसी प्रकार की एक खबर आज जनसत्ता में देखी गई कि न्यायालय मैं सरकार ने कहा कुछ और है और जमीन पर

कुछ और हो रहा है इन परिस्थितियों में आम नागरिक के लिए विशेष तौर से हमारे जैसे आदिवासी क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वतंत्र निर्णय कर पाना बड़ा मुश्किल होता है तो क्या इसी को राजकाज कहते हैं...?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...