सरकारी आंकड़े मे 209, गैर-सरकारी
अनुमान 500 पार वायरल बन रहा है कोरोनावायरस
पिछले कुछ दिनों से सरकारी आंकड़े शहडोल जिले के देखें तो 100 के ऊपर लगातार कोविड-19 का संक्रमित व्यक्तियों का दायरा बढ़ता चला जा रहा है जो आज डबल होकर 200 पार होकर 209 हो गया है किंतु गैर सरकारी अनुमान इसके कई गुना ज्यादा है एक मरीज के अनुसार डॉक्टर ने कहा है टाइफाइड हो गया है इसलिए एक हफ्ते घर में इलाज करें।
अब यह अफवाह भी धरातल पर आ रही है कि कोविड-19 के लिए ₹500 लिए जा रहे हैं जिससे भी लोग कोविड-19 के टेस्ट से बच रहे हैं। इसे प्रशासन को खुली छूट की घोषणा करनी चाहिए ।अन्यथा कोरोनावायरस का संक्रमण का वास्तविक आंकड़ा शहडोल का प्रदर्शित नहीं होगा। शहडोल संभाग में यह आंकड़ा संयुक्त रूप से देखा जाना चाहिए जो प्रदेश में दूसरे या तीसरे स्थान पर आम हो चुका होगा। इससे भी कोविड-19 की गंभीरता को समझना चाहिए ।सबसे बेहतर ये होगा कि नागरिक स्वयं की सुरक्षा स्वास्थ्य की सुरक्षा को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के तहत कोविड-19 के बिहेवियर का पूर्ण पालन करें कम से कम सामाजिक दूरी भीड़-भाड़ से बचाव और मास्क लगाने का अनिवार्य रूप से पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें